नई दिल्ली/नोएडा:औद्योगिक नगरी और उत्तर प्रदेश का शो विंडो कहे जाने वाले नोएडा में हर स्थिति को बेहतर बनाने का जिम्मा अगर देखा जाए तो नोएडा प्राधिकरण के ऊपर है. प्राधिकरण के कार्यों को अगर देखें तो कथनी और करनी में अंतर दिखाई देता है. बारिश ने नोएडा प्राधिकरण की पोल खोलकर रख दी है.
नोएडा प्राधिकरण की CEO ने ट्वीट करके जिन जगहों को नोएडा में बताया था कि बरसात के मौसम में वहां पानी जमा नहीं होगा. वहां के सूरत-ए-हाल पूरी तरह से खराब हैं. दावा किया गया था कि करोड़ों रुपये की लागत से पंप लगाकर पानी हटाया जाएगा, लेकिन दावा, दावा ही रह गया. नोएडा की सड़कों पर भारी जलभराव है. लोगों की गाड़ियां पानी में फंसकर खराब हो रही हैं, जिसके चलते जाम से लोगों को दो-चार होना पड़ रहा है. ट्रैफिक विभाग को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है.
बरसात से पूर्व नोएडा में जितने भी सीवर और नाले हैं, उन्हें साफ करने का काम नोएडा प्राधिकरण करता है. इस वर्ष बरसात से पूर्व प्राधिकरण ने कहां पर सीवर और नालों की सफाई की यह वही बता सकते हैं. प्राधिकरण के सीईओ रितु माहेश्वरी ने 21 जुलाई को ट्वीट करके नोएडा वासियों को आश्वस्त किया था कि दलित प्रेरणा स्थल के पास 74 लाख की लागत से निर्मित समरसेबल पंप और सेक्टर 44 महामाया क्लोवर लीफ के पास 49.98 लाख की लागत से निर्मित नालियों से बारिश के दिनों जलभराव की समस्या में कमी आई है. नोएडा में पिछले दिनों में हुई मूसलाधार बारिश ने प्राधिकरण के दावों की पोल खोल कर रख दी.