दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा के सभी बॉर्डर पर भारी पुलिस बल तैनात, अतिरिक्त फोर्स भी मौजूद - सभी बॉर्डर पर भारी पुलिस बल तैनात नोएडा

गाजीपुर बॉर्डर पर भारतीय किसान यूनियन भानु गुट का प्रदर्शन अभी भी जारी है. ऐसे में नोएडा और ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. इसी के साथ आरआरएफ, पीएसी, आइटीबीपी के जवान लगाए गए हैं.

heavy police force deployed on every borders of noida
नोएडा के सभी बॉर्डर पर भारी पुलिस बल तैनात

By

Published : Jan 31, 2021, 6:56 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:गाजीपुर बॉर्डर पर चल रहे भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के प्रदर्शन को देखते हुए एहतियात के तौर पर गौतमबुद्ध नगर जिले में नोएडा और ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए है. साथ ही कुछ जगहों पर रूट डायवर्ट भी किए गए हैं. खासकर एनएच-24 से लगने वाले एरियाओं पर कोई किसान किसी बॉर्डर पर प्रदर्शन करना शुरू ना कर दे, इसके लिए भी पुलिस पूरी तरह से अपने अलर्ट पर है.

नोएडा के सभी बॉर्डर पर भारी पुलिस बल तैनात

आइटीबीपी के जवान तैनात

नोएडा में भले ही भारतीय किसान यूनियन भानु गुट ने प्रदर्शन को 58 दिन बाद ही खत्म कर दिया था, लेकिन दिल्ली, गाजियाबाद बॉर्डर, गाजीपुर बॉर्डर पर राकेश टिकैत गुट का धरना प्रदर्शन जारी है. बॉर्डर पर सिविल पुलिस के साथ ही रैपिड रिस्पॉन्स फोर्स (आरआरएफ) और पीएसी के जवान लगाए गए हैं. कुछ जगहों पर आइटीबीपी के जवान तैनात किए गए हैं, जहां संवेदनशील स्थिति पुलिस को लग रही है.

ये भी पढ़ें:-सिंघु बॉर्डर पर घायल हुए SHO की आपबीती, सुनिए उन्हीं की जुबानी


N-24 बॉर्डर पर पुलिस अलर्ट
गौतमबुद्ध नगर जिले से सटे हुए NH-24 के जितने भी बॉर्डर है, वहां पर भारी संख्या में सिविल पुलिस के साथ ही आइटीबीपी, आरआरएफ, पीएसी के जवान तैनात किए गए हैं. इसके साथ ही सेक्टर-63 स्थिति छिजारसी, सेक्टर 62 स्थित एनआईबी और सेक्टर-14A स्थित चिल्ला बॉर्डर पर पुलिस बल तैनात और पूरी निगरानी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details