नई दिल्ली/नोएडा: भारतीय हस्तशिल्प उत्पादों का सबसे बड़ा मेला शुक्रवार से ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में शुरू हो रहा है. बड़ी संख्या में लोगों के वहां पहुंचने के कारण सड़कों पर भीषण जाम लग गया है. दिल्ली फेयर में लगभग 100 देशों से 6000 खरीदार शामिल हो रहे हैं, वहीं देश के सभी राज्यों से 3000 से ज्यादा निर्यातक अपने सामानों को यहां पर प्रदर्शित करने पहुंचेंगे.
सुबह-सुबह लोग जब अपने घरों से कार्यस्थल के लिए निकले तो उन्हें काफी (traffic problem in Noida) जाम का सामना करना पडा. यह जाम एक्सपो मार्ट में शुरू हुए दिल्ली फेयर के कारण लगा. नॉलेज पार्क अंडरपास के नीचे दिल्ली से आने वाले एक्सप्रेस वे से यमुना प्राधिकरण तक जाम लगा हुआ था. सुबह से कई घंटे तक फंसने के बाद लोगों ने जाम की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करना शुरू कर दिया. नॉलेज पार्क थाना पुलिस और ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच यातायात को व्यवस्थित करने में जुट गए. ट्रैफिक पुलिस की काफी मशक्कत के बाद यातायात व्यवस्थित हो पाया, लेकिन इसके वाबजूद इन सड़कों पर अभी भी यातायात धीमी गति से चल रहा है.