दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा एक्सपो मार्ट में आज से हस्तशिल्प मेले की शुरुआत, सड़कों पर लगा भीषण जाम - India Expo Mart

ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में शुक्रवार को भारतीय हस्तशिल्प उत्पादों के सबसे बड़े मेले की शुरुआत हो गई, जिस कारण भारी संख्या में लोगों के वहां पहुंचने से (traffic problem in Noida) नोएडा की सड़कों पर भीषण जाम लग गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Oct 14, 2022, 1:14 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: भारतीय हस्तशिल्प उत्पादों का सबसे बड़ा मेला शुक्रवार से ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में शुरू हो रहा है. बड़ी संख्या में लोगों के वहां पहुंचने के कारण सड़कों पर भीषण जाम लग गया है. दिल्ली फेयर में लगभग 100 देशों से 6000 खरीदार शामिल हो रहे हैं, वहीं देश के सभी राज्यों से 3000 से ज्यादा निर्यातक अपने सामानों को यहां पर प्रदर्शित करने पहुंचेंगे.

सुबह-सुबह लोग जब अपने घरों से कार्यस्थल के लिए निकले तो उन्हें काफी (traffic problem in Noida) जाम का सामना करना पडा. यह जाम एक्सपो मार्ट में शुरू हुए दिल्ली फेयर के कारण लगा. नॉलेज पार्क अंडरपास के नीचे दिल्ली से आने वाले एक्सप्रेस वे से यमुना प्राधिकरण तक जाम लगा हुआ था. सुबह से कई घंटे तक फंसने के बाद लोगों ने जाम की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करना शुरू कर दिया. नॉलेज पार्क थाना पुलिस और ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच यातायात को व्यवस्थित करने में जुट गए. ट्रैफिक पुलिस की काफी मशक्कत के बाद यातायात व्यवस्थित हो पाया, लेकिन इसके वाबजूद इन सड़कों पर अभी भी यातायात धीमी गति से चल रहा है.

नोएडा एक्सपो मार्ट

ये भी पढ़ें:ग्रेटर नोएडा वासियों को जल्द मिलेगा गंगाजल, सीईओ ने की समीक्षा बैठक

आज से शुरु हुए इस पांच दिवसीय दिल्ली मेले में एक छत के नीचे देश भर के तीन हजार से अधिक हस्तशिल्प निर्यातक व कारीगर, लाइफ स्टाइल, फैशन व टेक्सटाइल और फर्नीचर के साथ अपने खास उत्पादों को प्रदर्शित करेंगे. देश भर के तीन हजार से अधिक प्रदर्शक हाउसवेयर, होम फर्निशिंग,फर्नीचर, गिफ्ट एवं डेकोरेटिव्स, लैंप एंड लाइटिंग, क्रिसमस एवं फेस्टिव डेकोर, फैशन जूलरी एंड एक्सेसरीज, स्पा एवं वेलनेस, कारपेट एवं रग्स, बाथरूम एक्सेसरीज, गार्डन एक्सेसरीज, एजुकेशन टॉयज एंड गेम्स, हाथ से बने कागज के उत्पाद एवं स्टेशनरी आदि उत्पाद मेले में प्रदर्शित किये जाएंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details