नई दिल्ली/नोएडा: डीएनडी, दिल्ली और नोएडा को जोड़ने वाला फ्लाईओवर हमेशा बिजी रहता है. जहां अक्सर लम्बे जाम की ख़बरें आती रहती हैं. ताजा मामला एक एम्बुलेंस के जाम में फंसने का है.
DND फ्लाईओवर पर एक घंटे जाम में फंसी रही एम्बुलेंस नोएडा से दिल्ली की ओर आ रही ये एम्बुलेंस उस समय भीषण जाम में फंस गई जब शाम होते-होते लोग ऑफिसों से निकलकर अपने-अपने घर जाने लगे. ये भीषण जाम डीएनडी से नोएडा –ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे पर लगा हुआ था. एक घंटे तक जाम जस का तस रहा लेकिन दूर-दूर तक कोई ट्रैफिक पुलिसकर्मी नजर नहीं आया.
सेक्टर 14-ए से डीएनडी और नोएडा –ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे पर ये पांच किलोमीटर से ज्यादा लंबा जाम था. लोगों को 5 किलोमीटर की दूरी तय करने करीब 1 घंटे तक का समय लगा. कई लोग गाड़ियों में बैठकर जाम के खुलने का इंतजार करते नजर आए. लेकिन इस बीच कोई भी ट्रैफिक पुलिसकर्मी नजर नहीं आया.
पीछे से साइरन देती और जाम में फंसी एम्बुलेंस डीएनडी से नोएडा के महामाया फ्लाईओवर की ओर जाने के दौरान फंस गई. इस एम्बुलेंस को जाम से निकालने के दूर-दूर तक कोई भी ट्रैफिक पुलिसकर्मी नजर नहीं आया. मानो सब कुछ राम भरोसे चल रहा था. ये जाम क्यों लगा इसका जबाव किसी के पास नही है, वही सूचना पाकर मौके पर काफी देर बाद पंहुची ट्रैफिक पुलिस ने धीमे-धीमे जाम को खुलवाया. साथ ही इस जाम के लगने का कारण शाम को ऑफिस से निकलकर घर जाती गाड़ियों को बताया. इस बीच लोगों को खासी परेशानी झेलनी पड़ी. फिलहाल जाम खुल गया है.