नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी से सटे नोएडा के एक खिलौना फैक्ट्री में आग लग गई. नोएडा के सेक्टर 63 में स्थित खिलौना फैक्ट्री में भीषण आग के बाद दमकल की गाड़ियां पहुंचकर आग पर काबू पा लिया. वहीं इस भीषण आग लगने के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई थी. सूचना पाकर मौके पर पंहुची दमकल विभाग की करीब 20 गाड़ियां के कर्मियों ने कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया. वहीं आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है.
बता दें कि नोएडा सेक्टर 63 के डी 144 स्थित न्यूक्राफ्ट इंपैक्ट नाम कंपनी है. जोकि बच्चों के खिलौना बनाती है. यह घटना आज शाम की है, जब अचानक इस कंपनी में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. वहीं समय रहते कंपनी के सभी कर्मचारी को बाहर निकाल लिया गया है. जिससे कोई हताहत नहीं हुआ.