नई दिल्ली/नोएडा:उत्तर प्रदेश शासन अवैध शस्त्र पर रोकथाम लगाने के लिए ऑपरेशन पाताल के तहत कार्रवाई कर रही है. 15 दिवसीय यह कार्रवाई 15 मई से 30 मई तक चला. इस दौरान गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरी के 27 थानों की पुलिस ने 66 लोगों को अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपियों के पास से 59 तमंचे और रिवाल्वर बरामद हुए हैं. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह कार्यवाही आगे भी लगातार जारी रहेगी.
गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह के निर्देशानुसार पुलिस ने ऑपरेशन पाताल अभियान के तहत कार्रवाई की. अभी तक कुल 66 अभियुक्तों को 59 तमंचे, 68 कारतूस सहित एक पिस्टल व 5 जिन्दा कारतूस तथा एक रिवाल्वर व दो जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया जा चुका है. पुलिस के अनुसार आगे भी अवैध शस्त्र रखने वालों के विरुद्ध कार्यवाही इसी प्रकार जारी रहेगी.