दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

स्वास्थ्य मंत्री का औचक निरीक्षण, अस्थाई कर्मचारियों को दिया आश्वासन

नोएडा में उत्तर प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य मंत्री ने अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. साथ ही स्वास्थ्य मंत्री ने प्रदर्शन कर रहे 91 अस्थाई कर्मचारियों का अनुबंध 31 अक्टूबर तक बढ़ाया.

स्वास्थ्य मंत्री का औचक निरीक्षण, etv bharat

By

Published : Sep 17, 2019, 2:38 PM IST

Updated : Sep 17, 2019, 11:42 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर 30 जिला अस्पताल में उत्तर प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने औचक निरीक्षण किया.

स्वास्थ्य मंत्री ने अस्पताल का किया औचक निरीक्षण

निरीक्षण के दौरान की स्टाफ से चर्चा
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जनसंख्या के अनुपात में जिला अस्पताल नहीं है. ऐसे में कमियां और खामियां रहेंगी. उन्होंने बताया कि उनके निरीक्षण के दौरान अस्पताल व्यवस्था में कहां खामियां हैं उसको दूर करना है. निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने पूछा कि कितने डॉक्टर हैं, कितने फार्मेसिस्ट हैं. साथ ही उन्होंने दवाइयों को लेकर स्टाफ से चर्चा भी की.

अस्थाई कर्मचारियों का बढ़ाया अनुबंध
स्वास्थ्य मंत्री ने प्रदर्शन कर रहे 91 अस्थाई कर्मचारियों का अनुबंध 31 अक्टूबर तक बढ़ाया है. साथ ही 40 सफाई कर्मचारियों की वेतन समस्या के निस्तारण को लेकर आश्वासन भी दिया है.

वहीं सेक्टर 39 में निर्माणाधीन जिला अस्पताल पर उन्होंने कहा कि उसका निरीक्षण जल्द किया जाएगा और काम को पूरा करने के दिशा निर्देश दिए जाएंगे, ताकि जनता जल्द से जल्द स्वास्थ सेवाओं का लाभ ले सके.

Last Updated : Sep 17, 2019, 11:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details