नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण क्षेत्र के निवासी, जल्द ही हेल्थ एटीएम (health atms in community health centers) से अपने स्वास्थ्य की जांच कर सकेंगे. यहां के दादरी, दनकौर, बिसरख और डाढ़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में जल्द ही हेल्थ एटीएम लगाए जाएंगे. ये हेल्थ एटीएम सीएसआर (Corporate Social Responsibility) के तहत लगाए जाएंगे. प्राधिकरण के अधिकारियों ने इस संबंध में कई कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की है. दरअसल, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरणके सीईओ व मेरठ मंडलायुक्त सुरेंद्र सिंह के निर्देश पर एसीईओ दीप चंद्र की अध्यक्षता में ग्रेटर नोएडा में स्थित कंपनियों के साथ बैठक हुई. इस बैठक में एसीईओ प्रेरणा शर्मा व प्रभारी जीएम प्रोजेक्ट सलिल यादव भी मौजूद रहे. इस बैठक में दादरी, डाढ़ा, बिसरख व दनकौर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हेल्थ एटीएम लगाने पर चर्चा की गई.
यह कंपनियां प्राधिकरण के साथ करेंगी सहयोग:ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों की बैठक में एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स, डीएस ग्रुप, मैजिस्टक ऑटो, अनमोल इंडस्ट्रीज, सिस्टमेयर इंडिया, इंडिया स्टील समिट जैसी कई कंपनियों के प्रतिनिधि शामिल हुए. इन सभी कंपनियों के प्रतिनिधियों ने हेल्थ एटीएम के लिए प्राधिकरण के सहयोग का भरोसा जताया और कहा की लोगों के स्वास्थ्य के लिए यह कंपनियां प्राधिकरण के साथ मिलकर कार्य करेंगी.
यूपी सरकार की जनकल्याण की नीति को आगे बढ़ाएगा प्राधिकरण:ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ दीप चंद्र ने कहा कि यूपी सरकार आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों को स्वास्थ्य का परीक्षण कराने की निःशुल्क सुविधा प्रदान करना चाह रही है, जिसके चलते हेल्थ एटीएम लगाने की पहल की गई है. दीप चंद्र ने कंपनियों के प्रतिनिधि से लोकल सीएसआर फंड का इस्तेमाल करते हुए इस नेक काम को पूरा कराने की अपील की. एसीईओ प्रेरणा शर्मा ने कंपनियों का आह्वान किया कि सीएसआर फंड को स्थानीय स्तर पर खर्च करने की जरूरत है. इससे स्थानीय लोगों का कंपनियों से जुड़ाव अधिक होगा. वहीं एलजी इलेक्टॉनिक्स और डीएस ग्रुप ने हेल्थ एटीएम लगवाने की स्वीकृति दे दी है.