नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:देशभर में हर कोई कोरोना से जंग में अपने-अपने तरीके से इस बीमारी पर काबू पाने की कोशिश कर रहा है. इसी बीच हवन कर कोरोना को नष्ट किया जा सकता है, ये अफवाह फैलते ही ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर कस्बे में हवन किया गया.
मैसेज वायरल होने से लोगों ने किया हवन हवन कर करोना को नष्ट करने का संदेश किसने फैलाया ये कोई जानता नहीं है. लोगों का कहना है कि हवन इसलिए कर रहे हैं कि देश में लगातार कोरोना महामारी का प्रकोप बढ़ रहा है, हवन में जो सामग्री इस्तेमाल होती है, उससे घर को शुद्ध किया जाता है. इसीलिए भारत में तमाम जगहों पर हवन किया जा रहा है.
'हवा शुद्ध होने से नष्ट होगी बीमारी'
धर्मवीर आर्या का कहना है कि इससे घर का शुद्धिकरण होगा और कोरोना वायरस जैसी बीमारी भी दूर होगी. उनका मानना है कि यह बीमारी लोगों के एक दूसरे के संपर्क में आने से होती है. अगर आप स्वयं को शुद्ध रखेंगे और अपने घर को शुद्ध करेंगे, तो हवा शुद्ध होगी और यह बीमारी नष्ट हो जाएगी.
साथ ही वे कहते हैं कि जैसे जल के बिना कुछ दिन जीवित रह सकते हैं, लेकिन वायु के बिना हम 5 मिनट भी नहीं जीवित रह सकते हैं. इस समय वातावरण में जो कोरोना वायरस के कारण जहरीली वायु फैल रही है, उसके शुद्धिकरण के लिए आत्मरक्षा और आत्मबल बढ़ाने के लिए इस हवन का आयोजन किया.
कई घरों और मंदिरों में हुआ यज्ञ
घरों में एक साथ सुबह के साढ़े 9 बजे से यह हवन शुरू हुआ जो कि 1 घंटे तक चला. इस हवन में घर की महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों ने भी हिस्सा लिया. इसको करवाने वाले पंडित महेंद्र कुमार आर्या कहते है की यह हवन आजकल जो भारत में कोरोना वायरस का प्रकोप चल रहा है, उसको दूर करने के लिए किया गया है. और साथ ही कोरोना वायरस से लड़ने में जितने हमारे योद्धा काम कर रहे हैं, उनके सम्मान में भी हम यह यज्ञ कर रहे हैं. सूरजपुर के हर घर में इस यज्ञ को किया गया. एक ही समय पर सारी जगह पर यज्ञ किया गया. हवन में सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखा गया.