नई दिल्ली/नोएडा:गौतमबुद्ध नगर के पुलिस कमिश्नर ने आधा दर्जन निरीक्षकों का स्थानांतरण किया है. लॉकडाउन के बाद ऐसा पहली बार किया गया है. वहीं ग्रेटर नोएडा के अपर पुलिस उपायुक्त के पद पर नई तैनाती की गई है.
आधा दर्जन पुलिसकर्मियों की हुई नई तैनाती अधिकारियों के मुताबिक जिले की कानून व्यवस्था को बेहतर से और बेहतर बनाए जाने के उद्देश्य से यह स्थानांतरण किए गए हैं. कुछ लोगों को जहां थाने का चार्ज मिला, वहीं कुछ को पुलिस लाइन का रास्ता दिखाया गया है. नए लोगों को जहां थाने का चार्ज दिया गया है, वहीं पुराने थाना प्रभारियों को अन्य काम सौंपे गए हैं.
आधा दर्जन पुलिसकर्मियों की हुई नई तैनाती
गौतम बुद्ध नगर जिले में प्रशासनिक जरूरतों के मद्देनजर पुलिस आयुक्त द्वारा नए अपर पुलिस उपायुक्त विशाल पांडे को अपर पुलिस उपायुक्त ग्रेटर नोएडा के पद पर नियुक्त किया गया है. वहीं कुछ उप निरीक्षक और निरीक्षकों का तत्काल प्रभाव से स्थानांतरण किया गया है. जिसमें दनकौर से निरीक्षक रजनेश कुमार तिवारी को पुलिस लाइन भेजा गया है.
निरीक्षक अनिल कुमार पांडेय को प्रभारी निरीक्षक दनकौर बनाया गया है. जो पहले वाचक अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय के थे. इसके साथ ही उप निरीक्षक बलजीत सिंह को प्रभारी नॉलेज पार्क से प्रभारी साइबर सेल भेजा गया है.
निरीक्षक उमेश बहादुर आईटी सेल से थाना प्रभारी नॉलेज पार्क, निरीक्षक डॉ शेलेश कुमार तोमर प्रभारी निरीक्षक थाना सेक्टर 39 से अपराध शाखा भेजा गया है. निरीक्षक आजाद सिंह तोमर सेंट्रल नोएडा आईटी सेल से प्रभारी निरीक्षक थाना सेक्टर 39 भेजा गया है.
निरीक्षक और उप निरीक्षकों के स्थानांतरण के संबंध में अधिकारियों का कहना है कि कानून व्यवस्था को बेहतर से और बेहतर बनाने के उद्देश्य स्थानांतरण किए जाते हैं. वहीं नए लोगों को चार्ज देकर बेहतर काम करने की पूरी उम्मीद है.