नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर 29 गंगा शॉपिंग कॉम्प्लेक्स उस समय नारेबाजी से गूंज उठा, जब जिम चलाने वाले संचालक और जिम ट्रेनर के साथ ही जिम करने वाले भी शासन और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे और जिम खोलने की मांग करने लगे. उन लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि जिस तरह अनलॉक में सब कुछ खोलने की अनुमति दी गई है, उसी तरह से जिम खोलने की भी अनुमति दी जाए, ताकि हम लोग भी रोजी रोटी कमा सकें. क्योंकि लॉकडाउन के दौरान जिम न खुलने से आर्थिक तंगी झेलनी पड़ रही है.
नोएडा में जिम खोलने को लेकर संचालकों का प्रदर्शन - Ganga Shopping Complex
देश में पिछले करीब दो महीने से लॉकडाउन लागू है और अब अनलॉक 1.0 में धीरे-धीरे छूट दी जा रही है. लेकिन अभी तक जिम खोलने की अनुमती नहीं मिलने का कारण नोएडा मे जिम संचालकों ने प्रदर्शन किया.
जिम संचालकों का प्रदर्शन
नोएडा के सेक्टर 29 स्थित गंगा शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में जिम संचालकों के साथ जिम ट्रेनर ने भी जमकर प्रदर्शन किया, साथ ही प्रदर्शन के दौरान जिम करने वाले युवकों ने वर्जिश भी की. इनकी मांग है कि अनलॉक 1.0 के दौरान हमें भी जिम खोलने की अनुमति दी जाए. इन लोगों का कहना है कि शासन और प्रशासन द्वारा शराब और बीयर की दुकानें खोल दी गई हैं, पर वहीं जिम खोलने की अनुमति नहीं दी गई है. जिसके चलते हम लोग आर्थिक तंगी का शिकार हो रहे हैं और परिवार चलाना मुश्किल हो गया है. प्रशासन हमें भी जिम खोलने की अनुमति दे.