दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गुरुग्राम में कोरोना मरीजों के लिए बेड चाहिए तो यहां करें आवेदन... - गुरुग्राम 'रिक्वेस्ट नाउ'

गुरुग्राम में जिला प्रशासन ने गंभीर कोरोना संक्रमित मरीजों को अस्पताल में बेड उपलब्ध कराने के लिए एक नई व्यवस्था शुरू की है. covidggn.com पोर्टल पर 'रिक्वेस्ट नाउ' का ऑप्शन दिया गया है. जिसमें मरीज अपनी डिटेल भरकर बेड पा सकता है.

Gurugram Corona patient
गुरुग्राम कोरोना मरीज

By

Published : Apr 21, 2021, 2:33 PM IST

नई दिल्ली/गुरुग्राम:गंभीर कोरोना मरीजों को बेड उपलब्ध कराने के लिए गुरुग्राम जिला प्रशासन ने एक अच्छी पहल की है. बता दें कि अब covidggn.com पोर्टल पर 'रिक्वेस्ट नाउ' का ऑप्शन दिया गया है. जिसमें मरीज अपनी डिटेल भरकर बेड प्राप्त कर सकता है.

गुरुग्राम में कोरोना मरीजों के लिए बेड चाहिए तो इस पोर्टल पर करें आवेदन

बता दें कि गुरुग्राम में लगातार बेड की कमी देखने को मिल रही है. ऐसे में जिला प्रशासन ने covidggn.com पोर्टल पर रिक्वेस्ट फॉर हॉस्पिटल बेड के नीचे लिखे 'रिक्वेस्ट नाउ' पर क्लिक करने का ऑप्शन दिया है. जिसके बाद एक फॉर्म खुलेगा. जिसमें मरीज की डिटेल भरी जाएगी.

यह भी पढ़ेंः-नोएडा: इलाज में आए दिक्कत तो ये नंबर करें डायल, न उठने पर यहां करें शिकायत...

रिक्वेस्ट मिलने पर गुरुग्राम जिला प्रशासन ऐसे सभी मरीजों की सूची बनाएगा. सूची में दर्ज मरीजों की डिटेल को डॉक्टरों की टीम देखेगी. उसके बाद गंभीर मरीजों को अस्पताल में दाखिल करवाने की व्यवस्था की जाएगी. गुरुग्राम के उपायुक्त डॉ. यश गर्ग ने आश्वस्त किया है कि जिले में गंभीर मरीजों को तत्काल अस्पताल में दाखिल करवा कर उनका उपचार शुरू कराया जाएगा.

उपायुक्त ने कहा कि गुरुग्राम जिले के मरीज को अस्पताल में दाखिल कर के उपचार की आवश्यकता है तो उसे अस्पताल में बेड जरूर मिलना चाहिए. ऐसी व्यवस्था गुरुग्राम जिला प्रशासन कर रहा है. गुरुग्राम जिला प्रशासन की टीम इस कार्य में तत्परता से लगी हुई है और उसे उच्च प्राथमिकता दी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details