दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

मिहिर भोज पर विवाद : नोएडा में योगी के नाम पट्टिका पर कालिख पोती - Emperor Mihir Bhoj Statue in Noida

गुर्जर समाज के लोगों ने सम्राट मिहिर भोज के नाम के आगे से गुर्जर शब्द हटाए जाने का विरोध करते हुए शिलापट्ट पर सीएम योगी आदित्यनाथ, सांसद महेश शर्मा, विधायक तेजपाल नागर के नाम पर कालिख पोत दी. गुर्जर समाज के लोगों ने कालिख पोतकर अपना विरोध जताया है.

गुर्जर समाज के लोगों ने पोती कालिख
गुर्जर समाज के लोगों ने पोती कालिख

By

Published : Sep 28, 2021, 5:32 PM IST

नई दिल्ली/ग्रे. नोएडा:ग्रेटर नोएडा के दादरी क्षेत्र में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुछ दिनों पहले सम्राट मिहिर भोज की मूर्ति का अनावरण किया था. इसके पहले ही सम्राट मिहिर भोज को लेकर दो गुट आपस में आमने-सामने आ गए थे.

गुर्जर समाज ने मिहिर भोज के नाम को लेकर महापंचायत तक कर डाली. मूर्ति पर लगे शिलापट्ट पर सम्राट मिहिर भोज के नाम के आगे से गुर्जर शब्द हटाए जाने का विरोध करते हुए शिलापट्ट पर मुख्यमंत्री, सांसद और विधायक के नाम पर कालिख पोत दी है. इसको लेकर दादरी क्षेत्र में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है.

सीएम योगी के नाम पर कालिख पोतने का वीडियो.

ये भी पढ़ें-सम्राट मिहिर भोज जाति विवाद : युवाओं ने बसों में की तोड़फोड़, तीन दिन तक कोचिंग संस्थान बंद

गुर्जर समाज के लोगों ने सम्राट मिहिर भोज के नाम के आगे से गुर्जर शब्द हटाए जाने का विरोध करते हुए शिलापट्ट पर सीएम योगी आदित्यनाथ, सांसद महेश शर्मा, विधायक तेजपाल नागर के नाम पर कालिख पोत दी. गुर्जर समाज के लोगों ने कालिख पोतकर अपना विरोध जताया है.

सीएम योगी के नाम पर पोती कालिख

ये भी पढ़ें-मिहिर भोज की मूर्ति पर नहीं थम रहा बवाल, 'गुर्जर स्वाभिमान महापंचायत' पर रोक

दादरी क्षेत्र में जगह-जगह पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. वहीं इस संबंध में अभी तक पुलिस-प्रशासन की ओर से कोई बयान जारी नहीं किया गया है. हालांकि उम्मीद जताई जा रही है कि पुलिस उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई जरूर करेगी.

गुर्जर समाज के लोगों ने पोती कालिख

ये भी पढ़ें-मिहिर भोज जाति विवाद : मुख्यमंत्री के नाम पट्टिका पर लगाई स्याही, पुलिस ने जांच शुरू की


मुख्यमंत्री, सांसद और विधायक के नाम पर कालिख पोतने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं गुर्जर समाज के लोगों का कहना है कि जब तक सम्राट मिहिर भोज के नाम के आगे गुर्जर नहीं जोड़ा जाएगा तब तक हमारा विरोध इसी तरह जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details