नई दिल्ली/नोएडा:कोविड-19 महामारी से देश के साथ पूरी दुनिया पिछले एक साल से अधिक समय से जूझ रही है. महामारी की दूसरी लहर में लोगों को अस्पतालों में ऑक्सीजन कमी का सामना करना पड़ा है. वहीं ऑक्सीजन सिलेंडर को लेकर कालाबाजारी के कई मामले सामने आए हैं.
नोए़डा में ऑक्सीजन लंगर सेवा इसी बीच गुरुद्वारा कमेटी ने नोएडा के सेक्टर-38ए स्थित बॉटेनिकल गार्डन मल्टीलेवल कार पार्किंग में निशुल्क ऑक्सीजन लंगर की शुरुआत की जिसके लिए नोएडा प्राधिकरण ने जगह उपलब्ध कराई है. यहां एक मरीज को तीन घंटे तक ऑक्सीजन की सुविधा मिल रही है.
ये भी पढ़ें :दिल्ली: घटकर 23.34 फीसदी हुई संक्रमण दर, लगातार पांचवें दिन 300 से ज्यादा मौतें
सेक्टर 18 गुरुद्वारा कमेटी ने शुरू किया ऑक्सीजन लंगर
नोएडा के बॉटेनिकल गार्डन मल्टीलेवल कार पार्किंग के दूसरे तल पर ऑक्सीजन लंगर सेवा में 'पहले आओ पहले पाओ' के आधार पर मिलेगी. वहीं मरीजों को उनकी गाड़ी में ही ऑक्सीजन देने की सुविधा भी की गई है. इसके अलावा ऐसे मरीजों के लिए 10 बेड की सुविधा है, जो पैदल आए हैं या फिर उनके पास किसी तरह का वाहन उपलब्ध नहीं है.
कमिटी के हेड ग्रंथी गुरप्रीत सिंह ने बताया कि सेक्टर-38ए स्थित बॉटनिकल गार्डन की मल्टीलेवल पार्किंग में मरीजों को फ्री ऑक्सीजन देने की व्यवस्था शुरू की गई है जहां पहले दिन 15 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर लगाए गए.
ये भी पढ़ें :कोरोना की दूसरी लहर मोदी सरकार की नीति और खराब प्लानिंग का नतीजा : लांसेट की रिपोर्ट
वहीं लंगर में काम करने वाले एक वालंटियर ने बताया कि जो मरीज गंभीर हालत में हैं और उनका ऑक्सीजन स्तर 80 या इससे नीचे है उनकी हम लंगर में मदद कर रहे हैं.
उन्होंने बताया कि मरीज के तीमारदार को पूरे समय तक यहां उपस्थित रहना होगा. ऑक्सीजन देने के दौरान यदि मरीज मृत्यु हो जाती है तो प्रबंधक इसके लिए जिम्मेदार नहीं होंगे. यहां आने वाले कोविड मरीज की मदद के लिए 30 लोगों की टीम काम कर रही है जिसमें पैरा मेडिकल स्टाफ भी शामिल है.