दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

ब्यूटी का नया 'गिनीज' रिकॉर्ड: एक घंटे में 458 लड़कियों का मेनिक्योर - DLF MALL

सेक्टर-18 डीएलएफ मॉल में संडे नेल पार्टी का आयोजन किया गया. यहां 458 लड़कियों का मेनीक्योर कर नया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम किया गया है.

ब्यूटी का नया रिकॉर्ड

By

Published : Jun 3, 2019, 10:44 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा: हाथों को खूबसूरत बनाने की ऐसी मेहनत और शिद्दत शायद ही पहले कभी देखी और सुनी गई होगी. जहां एक घंटे में 916 हाथों को खूबसूरत बनाया गया हो वो भी 120 लोगों की मेहनत से. नोएडा के सेक्टर-18 के डीएलएफ मॉल में ऐसा ही एक रिकॉर्ड कायम किया गया है.

सेक्टर-18 डीएलएफ मॉल में संडे नेल पार्टी का आयोजन किया गया. मॉल के ग्राउंड फ्लोर के ऑडीटोरियम में करीब 120 मैनीक्योरिस्ट्स ने 3-4 हाथों पर एक साथ काम किया और 458 प्रतिभागियों का मेनीक्योर कर नया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम किया है.

458 लड़कियों का एक साथ मेनिक्योर

इससे पहले का रिकॉर्ड सिंगापुर में 80 मैनीक्योरिस्टों का है. जहां एक टीम ने 8 मार्च 2014 को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के सम्मान में ये रिकॉर्ड बनाया था. उन्होंने एक घंटे में 281 प्रतिभागियों के नाखूनों को मैनीक्योर किया था.

नोएडा सेक्टर 18 के DLF मॉल में हुआ कार्यक्रम

संडे नेल पार्टी में भारी भीड़ उमड़ी थी. सभी उत्सुकता से मॉल के ग्राउंड फ्लोर में 120 मैनीक्योरिस्ट्स को एक साथ 458 प्रतिभागियों का मेनीक्योर करते हुए देख रहे थे, इस रिकॉर्ड का हिस्सा बनी लड़कियों के हाथों में गुलाबी और फायरब्रांड लाल रंग बेहद खूबसूरत लग रहा था.

इस कार्यक्रम के लिए करीब 4300 पंजीकरण दर्ज किए गए थे. लगभग 655 ऑन-ग्राउंड पंजीकरण भी दर्ज हुए. इस मौके पर सनडे नेल पार्टी के आयोजक समीर मोदी ने कहा कि उनकी चाहत है कि हर महिला हर बार अपने पसंदीदा मेकअप को इस्तेमाल करते हुए खुद को लाखों में एक महसूस करें. इस रिकॉर्ड को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शुमार किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details