नोएडा में बिल्डर के खिलाफ धरने पर बैठे लोग, तीन साल से मेंटेनेंस नहीं होने से सहमे - गौर प्रबंधन के खिलाफ सोसाइटी
नोएडा में बिल्डर की मनमानी और मेंटेनेंस की सुविधाओं के अभाव में सोसाइटी वाले लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. उनका कहना है कि कमजोर सुरक्षा, स्वच्छता, आगजनी और बिल्डिंग की प्लानिंग की कमियों से मन भयभीत है. जब तक हमारी मांगें नहीं मानी जाएंगी, धरना जारी रहेगा.
नई दिल्ली/ नोएडा: ग्रेनो वेस्ट में गौर सिटी के सेवेन एवेन्यू के निवासी बिल्डर के खिलाफ धरने पर बैठ गए हैं. 3 वर्ष से चलती आ रही मेंटेनेंस की समस्याओं के विरुद्ध इन लोगों ने धरना प्रदर्शन की शुरुआत रविवार से की. धरने के चौथे दिन बुधवार को भी बिल्डर के खिलाफ गौर सिटी के निवासियों ने प्रदर्शन किया. इनका प्रदर्शन बिल्डर की मनमानी और मेंटेनेंस की सुविधाओं के अभाव में है. लोगों का कहना है कि वो करीब तीन वर्ष से पूरे मेंटेनेंस का भुगतान करते आ रहे हैं, लेकिन सुविधाओं के नाम पर कुछ भी तैयार नहीं है. बिल्डर 3 साल से लोगों को केवल आश्वासन दे रहा है. सोसायटी के सभी परिवार कमजोर सुरक्षा, स्वच्छता, आगजनी और बिल्डिंग की प्लानिंग की कमियों से परेशान हैं.
सोसाइटी की सुविधाएं नहीं हुई पूरी
कुलदीप सेवक ने बताया कि गौर प्रबंधन और मेंटेनेंस टीम सोसायटी की किसी भी सुविधा को पूर्ण नहीं कर पाई है. बच्चों के खेलने के झूले भी काफी जद्दोजहद के बाद लग पाए. उनमें आज तक ठीक से मैटिंग नहीं बिछी है. बच्चे चोटिल होते हैं. पार्क में हरियाली नहीं है. आवारा कुत्ते 30 माले तक बेखौफ घूमते हैं. क्लब सुविधाएं और कम्युनिटी हॉल तैयार नहीं हैं. शिकायत के बाद भी कोई सुनवाई नहीं होती है.