गौतमबुद्ध नगर (ग्रेटर नोएडा): भारी बारिश के कारण खराब हुई सड़कों की मरम्मत करने के लिए ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण शीघ्र ही अभियान चलाएगा. ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के प्रभारी महाप्रबंधक सलिल यादव ने सभी वर्क सर्किल प्रभारियों के साथ बैठक कर ये निर्देश दिए. इसके साथ ही महाप्रबंधक ने ग्रेटर नोएडा के सभी तालाबों को अतिक्रमण मुक्त (remove encroachment from ponds) कराकर उनका सौंदर्यीकरण कराने के भी निर्देश दिए. ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के महाप्रबंधक सलिल यादव ने कहा कि सभी वर्क सर्किल के प्रभारी अपने एरिया में घूमकर देख लें कि बारिश के चलते कहां-कहां पर सड़कें खराब हुई हैं. उनको तत्काल रिपेयर कराने का इंतजाम करें, ताकि वाहन चालकों को परेशानी न हो. उन्होंने खराब सड़क और रिपेयर के बाद की फोटो सहित ब्योरा उपलब्ध कराने को कहा है.
ये भी पढ़ें :- ग्रेनो प्राधिकरण ने 35 हजार वर्ग मीटर जमीन से हटवाया अतिक्रमण
सोशल मीडिया से मिली शिकायतों का प्राथमिकता से निस्तारण : ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के महाप्रबंधक सुनील यादव ने सोशल मीडिया के जरिए मिलने वाली शिकायतों को प्राथमिकता पर निस्तारित करने के निर्देश दिए. सभी वर्क सर्किल को अतिक्रमण करने वालों पर नजर रखने और कहीं भी अतिक्रमण मिलने पर उसे ढहाने के निर्देश दिए.