दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

ग्रेनो प्राधिकरण ने 35 हजार वर्ग मीटर जमीन से हटवाया अतिक्रमण

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की जमीन पर लोगों ने अतिक्रमण करते हुए कब्जा कर लिया था. आज प्राधिकरण के दस्ते ने मौके पर जाकर अवैध कब्जे को गिरा दिया और करोड़ों की प्राधिकरण की जमीन कब्जा मुक्त कराई

35 हजार वर्ग मीटर जमीन से हटवाया अतिक्रमण
35 हजार वर्ग मीटर जमीन से हटवाया अतिक्रमण

By

Published : Sep 21, 2022, 10:38 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अतिक्रमण उन्मूलन दस्ते का असर दिखने लगा है. बुधवार को प्राधिकरण ने अतिक्रमण के खिलाफ दो जगहों पर कार्रवाई की. सुनपुरा में 35 हजार वर्ग मीटर जमीन पर हो रहे अतिक्रमण को ढहाया गया, वहीं दूसरी तरफ ईकोटेक 10 व 11 के बीच आवाजाही के लिए बने संपर्क मार्ग पर अवैध कब्जे को भी स्थानीय पुलिस की मदद से हटा दिया गया.


ये भी पढ़ें : परी चौक पर पानी बेचने वाले गरीब का अफसरों ने छीना रोजगार, पानी की ठेली पर चलाया बुलडोजर


ग्रेटर नोएडा प्राधिकरणके प्रभारी जीएम प्रोजेक्ट, सलिल यादव ने बताया कि प्रवर्तन दस्ते की तरफ से बुधवार को पहली कार्रवाई सुनपुरा में की गई. प्राधिकरण के अधिसूचित एरिया में हो रहे अतिक्रमण को ढहा दिया गया. करीब 35 हजार वर्ग मीटर जमीन खाली कराई गई. पांच जेसीबी से करीब डेढ़ घंटे तक कार्रवाई की गई. खाली कराई गई जमीन की कीमत करीब 70 करोड़ रुपये आंकी गई है.

अतिक्रमण उन्मूलन दस्ते के गठन का मिल रहा फायदा

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ व मेरठ मंलायुक्त सुरेन्द्र सिंह ने अधिसूचित एरिया में हो रहे अवैध कब्जे को रोकने और अतिक्रमण को ध्वस्त करने के लिए अतिक्रमण उन्मूलन दस्ते का गठन किया है. इस दस्ते में प्राधिकरण ने अपने खर्च पर आर्मी के सेवानिवृत्त जवानों की तैनाती की है. साथ ही प्राधिकरण में तैनात पुलिसकर्मी, भूलेख विभाग व संबंधित वर्क सर्किल की टीम को शामिल किया है.

ग्रेटर नोएडा के औद्योगिक सेक्टर ईकोटेक 10 व 11 को जोड़ने वाली रोड के छोटे से हिस्से पर लंबे समय कुछ लोगों ने कब्जा कर लिया था, जिससे आवाजाही में परेशानी हो रही थी. उनको हटाने के लिए प्राधिकरण प्रयासरत था. बुधवार को स्थानीय पुलिस की मदद से इस रास्ते पर अवैध रूप से बने घर को ढहा दिया गया. सलिल यादव ने बताया कि तत्काल कच्चा रास्ता बना दिया गया. शीघ्र ही इसे पक्के रास्ते में तब्दील कर दिया जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details