गौतमबुद्ध नगर (ग्रेटर नोएडा) : बारिश के दौरान गत 22 सितंबर को जीटा वन स्थित एसोटेक स्प्रिंग फील्ड सोसाइटी की बेसमेंट पार्किंग को जाने वाली रैंप की एक साइड की दीवार गिर गई थी. इस मामले में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने बिल्डर एसोटेक रियल्टी व अपार्टमेंट ऑनर एसोसिएशन (AOA) को नोटिस जारी किया (Greno authority issued notice)है. जिसमें दीवार की स्ट्रक्चर डिजाइन कराते हुए निर्माण कराने और सोसाइटी की समस्त सिविल स्ट्रक्टर की आईआईटी या फिर उसके समकक्ष किसी अन्य संस्था से थर्ड पार्टी जांच कराकर प्राधिकरण को रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें : -गाजियाबाद: स्कूल की दीवार गिरने से तीन प्रवासी मजदूरों की मौत, कई अन्य घायल
एसोटेक स्प्रिंग फील्ड सोसाइटी की गिरी थी रैंप की दीवार : ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के प्रभारी जीएम प्रोजेक्ट सलिल यादव ने बताया कि बीते 22 सितंबर को सेक्टर जीटा वन स्थित एसोटेक स्प्रिंग फील्ड सोसाइटी की बेसमेंट पार्किंग को जाने वाली रैंप की एक साइड की दीवार गिर गई थी. इसकी सूचना मिलते ही प्राधिकरण की टीम को जांच करने के लिए तत्काल मौके पर भेज दिया गया. जांच रिपोर्ट में प्रथम दृष्टया यह तथ्य सामने आया कि दीवार को ईंटों की चिनाई से बनाई गई थी, जिसके एक तरफ काफी ऊंचाई तक मिट्टी की भराई कर फर्श बना दिया गया था. बारिश का पानी अंदर जाने के कारण दीवार फर्श का भार नहीं वहन कर सकी और गिर गई.