दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

ग्रेनो प्राधिकरण ने दीवार गिरने के मामले में बिल्डर और एओए को जारी किया नोटिस, जांच का आदेश - एसोटेक स्प्रिंग फील्ड सोसाइटी

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater noida authority) ने एसोटेक स्प्रिंग फील्ड सोसाइटी (Asotech Spring Field Society) की बेसमेंट पार्किंग को जाने वाली रैंप की एक दीवार गिर जाने के मामले में एसोटेक रियल्टी व अपार्टमेंट ऑनर एसोसिएशन (AOA) को नोटिस जारी किया है.

ग्रेनो प्राधिकरण ने दीवार गिरने के मामले में बिल्डर और एओए को जारी किय नोटिस
ग्रेनो प्राधिकरण ने दीवार गिरने के मामले में बिल्डर और एओए को जारी किय नोटिस

By

Published : Sep 26, 2022, 8:52 PM IST

गौतमबुद्ध नगर (ग्रेटर नोएडा) : बारिश के दौरान गत 22 सितंबर को जीटा वन स्थित एसोटेक स्प्रिंग फील्ड सोसाइटी की बेसमेंट पार्किंग को जाने वाली रैंप की एक साइड की दीवार गिर गई थी. इस मामले में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने बिल्डर एसोटेक रियल्टी व अपार्टमेंट ऑनर एसोसिएशन (AOA) को नोटिस जारी किया (Greno authority issued notice)है. जिसमें दीवार की स्ट्रक्चर डिजाइन कराते हुए निर्माण कराने और सोसाइटी की समस्त सिविल स्ट्रक्टर की आईआईटी या फिर उसके समकक्ष किसी अन्य संस्था से थर्ड पार्टी जांच कराकर प्राधिकरण को रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें : -गाजियाबाद: स्कूल की दीवार गिरने से तीन प्रवासी मजदूरों की मौत, कई अन्य घायल

एसोटेक स्प्रिंग फील्ड सोसाइटी की गिरी थी रैंप की दीवार : ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के प्रभारी जीएम प्रोजेक्ट सलिल यादव ने बताया कि बीते 22 सितंबर को सेक्टर जीटा वन स्थित एसोटेक स्प्रिंग फील्ड सोसाइटी की बेसमेंट पार्किंग को जाने वाली रैंप की एक साइड की दीवार गिर गई थी. इसकी सूचना मिलते ही प्राधिकरण की टीम को जांच करने के लिए तत्काल मौके पर भेज दिया गया. जांच रिपोर्ट में प्रथम दृष्टया यह तथ्य सामने आया कि दीवार को ईंटों की चिनाई से बनाई गई थी, जिसके एक तरफ काफी ऊंचाई तक मिट्टी की भराई कर फर्श बना दिया गया था. बारिश का पानी अंदर जाने के कारण दीवार फर्श का भार नहीं वहन कर सकी और गिर गई.

बिल्डरऔर एओए को नोटिस जारी:इससे कोई जानमाल का नुकसान तो नहीं हुआ, लेकिन बड़ी अप्रिय घटना हो सकती थी. इससे यहां के निवासी बहुत सहमे हुए हैं. इसे देखते हुए परियोजना विभाग के वर्क सर्किल पांच की तरफ से बिल्डर व एओए को नोटिस जारी किया गया है. इसके साथ ही नियोजन विभाग को भी जांच कराने के लिए कहा गया है कि स्वीकृत नक्शे के अनुरूप निर्माण हुआ या नहीं. अगर स्वीकृत नक्शे से इतर निर्माण किया गया है तो लीज की शर्तों के अनुसार कार्रवाई की जाएगी.

हो सकता था बड़ा हादसा:तेज बारिश के कारण बेसमेंट से पार्किंग को जाने वाली ट्रेन की दीवार गिर गई जिसके कारण साइड में बनी हुई बिल्डिंग के लिए भी खतरा उत्पन्न हो गया. अगर बारिश एक-दो दिन और होती तो साइड की बिल्डिंग को ज्यादा नुकसान हो सकता था और कोई भी बड़ा हादसा होने की आशंका थी. शुक्र रहा कि बारिश बंद हो गई और प्राधिकरण के अधिकारियों ने मौके पर जाकर दीवार की जांच की और साइड में बनी हुई बिल्डिंग के खतरे को देखते हुए मरम्मत कार्य जल्द ही शुरू किया.

ये भी पढ़ें : - नोएडा में ड्रेनेज मरम्मत के दौरान गिरी दीवार, 4 की मौत, 9 को सुरक्षित मलबे से निकाला गया

ABOUT THE AUTHOR

...view details