नई दिल्ली/नोएडा:ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने शुक्रवार को हुई 114वीं बोर्ड बैठक में 4260.40 करोड़ रुपये के सालाना बजट को मंजूरी दे दी है. यह रकम पिछले वित्तीय वर्ष से 17 फीसदी अधिक है.
डीपीआर के प्रस्ताव को दी हरी झंडी
प्राधिकरण ने एनएमआरसी को सेक्टर-142 से नोएडा के बॉटेनिकल गार्डन तक एक्वा लाइन मेट्रो के डीपीआर तैयार करने के प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी है.
बजट में जेवर एयरपोर्ट के लिए 300 करोड़, नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो रेल के लिए 100 करोड़, बाहरी और भीतरी विकास के लिए 431 करोड़, शहरी रखरखाव के लिए 376.40 करोड़, ग्रामीण विकास के लिए 200 करोड़ और उद्यानीकरण के लिए 20 करोड़ रुपये खर्च करने का प्रावधान किया गया है.
बोड़ाकी रेलवे स्टेशन को किया जाएगा विकसित
बोर्ड बैठक के बाद प्राधिकरण के चेयरमैन अनूप चंद पांडेय ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बोड़ाकी रेलवे स्टेशन को विश्वस्तरीय जंक्शन और मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्टेशन हब के रूप में विकसित करने का प्रस्ताव है. प्राधिकरण ने मेट्रो परियोजना को ग्रेटर नोएडा के डिपो स्टेशन से बोड़ाकी रेलवे स्टेशन तक जोडऩे के लिए एनएमआरसी को फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार करने का जिम्मा देने का फैसला किया है.