दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की हुई बोर्ड बैठक, 4260 करोड़ रुपये के बजट को दी गई मंजूरी

बोर्ड बैठक के बाद प्राधिकरण के चेयरमैन अनूप चंद पांडेय ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बोड़ाकी रेलवे स्टेशन को विश्वस्तरीय जंक्शन और मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्टेशन हब के रूप में विकसित करने का प्रस्ताव है.

By

Published : Jun 1, 2019, 10:02 PM IST

Updated : Jun 1, 2019, 11:37 PM IST

ग्रेनो प्राधिकरण की हुई बोर्ड बैठक

नई दिल्ली/नोएडा:ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने शुक्रवार को हुई 114वीं बोर्ड बैठक में 4260.40 करोड़ रुपये के सालाना बजट को मंजूरी दे दी है. यह रकम पिछले वित्तीय वर्ष से 17 फीसदी अधिक है.


डीपीआर के प्रस्ताव को दी हरी झंडी
प्राधिकरण ने एनएमआरसी को सेक्टर-142 से नोएडा के बॉटेनिकल गार्डन तक एक्वा लाइन मेट्रो के डीपीआर तैयार करने के प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी है.
बजट में जेवर एयरपोर्ट के लिए 300 करोड़, नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो रेल के लिए 100 करोड़, बाहरी और भीतरी विकास के लिए 431 करोड़, शहरी रखरखाव के लिए 376.40 करोड़, ग्रामीण विकास के लिए 200 करोड़ और उद्यानीकरण के लिए 20 करोड़ रुपये खर्च करने का प्रावधान किया गया है.

बोड़ाकी रेलवे स्टेशन को किया जाएगा विकसित
बोर्ड बैठक के बाद प्राधिकरण के चेयरमैन अनूप चंद पांडेय ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बोड़ाकी रेलवे स्टेशन को विश्वस्तरीय जंक्शन और मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्टेशन हब के रूप में विकसित करने का प्रस्ताव है. प्राधिकरण ने मेट्रो परियोजना को ग्रेटर नोएडा के डिपो स्टेशन से बोड़ाकी रेलवे स्टेशन तक जोडऩे के लिए एनएमआरसी को फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार करने का जिम्मा देने का फैसला किया है.


10 हजार आवास बनाने का लक्ष्य
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने प्रधानमंत्री आवासीय योजना के तहत 10 हजार आवास बनाने का लक्ष्य रखा है. इसके लिए प्राधिकरण कर नीति और कार्ययोजना को बोर्ड ने मंजूरी दे दी है. शहर में सड़कों पर रोशनी के लिए एलईडी बल्ब लगाने का फैसला किया गया है. इसको केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय के अधीन काम करने वाली मेसर्स इनर्जी इफीसिएंसी सर्विसेज लिमिटेड के माध्यम से कराने के प्रस्ताव को बोर्ड ने मंजूरी दे दी.

ग्रेनो प्राधिकरण की हुई बोर्ड बैठक

ऑनलाइन बिड जारी की जाएगी
अनूप चंद पांडेय ने बताया कि प्राधिकरण ने वाणिज्यिक क्षेत्र में रिक्त 50 कमर्शियल प्लॉट, 40 दुकानें, 54 क्योस्क, 6 पेट्रोल पंप और11 मिल्क बूथ की योजना लाने के प्रस्ताव को बोर्ड ने अनुमोदित कर दिया है. इस योजना के लिए ऑनलाइन बिड जारी की जाएगी.


शुक्रवार को हुई बोर्ड बैठक में स्थानीय छात्रों को खुशखबरी देने का फैसला किया है. इसके तहत नीति आयोग की मॉडल नीति के आधार पर प्राधिकरण के इंजीनियरिंग एंड प्लानिंग डिपार्टमेंट में ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के छात्रों के लिए इंटर्न लिए जाने का प्रावधान किया गया है.

Last Updated : Jun 1, 2019, 11:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details