नई दिल्ली/नोएडाःग्रेटर नोएडा (greater noida) के सूरजपुर थाना (Surajpur police station) क्षेत्र में एक युवक ने नाबालिक के साथ रेप की (Youth committed rape) वारदात को अंजाम दिया है. पीड़ित परिवार द्वारा थाने पर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
Greater Noida: 10 साल की बच्ची से रेप, आरोपी गिरफ्तार - सूरजपुर थाना
ग्रेटर नोएडा (greater noida) के सूरजपुर थाना (Surajpur police station) क्षेत्र में एक युवक ने नाबालिक के साथ रेप (Youth committed rape) की वारदात को अंजाम दिया है. पीड़ित परिवार द्वारा थाने पर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है.
![Greater Noida: 10 साल की बच्ची से रेप, आरोपी गिरफ्तार Surajpur police station](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-11981936-381-11981936-1622564766308.jpg)
सूरजपुर थाना
युवक ने दस साल की बच्ची के साथ किया रेप
ये भी पढ़ें-चार युवकों को स्टंट करना पड़ा भारी, पहुंचे हवालात
डीसीपी, बाल एवं महिला सुरक्षा, वृंदा शुक्ला का कहना है कि आरोपी के खिलाफ धारा 376 और पॉक्सो एक्ट के साथ अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच चल रही है, जल्द ही रिपोर्ट प्रेषित की जाएगी. आरोपी के अपराधिक इतिहास के बारे में और जानकारी की जा रही है.