दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

Yamuna Expressway : सात जुलाई को होगा आवासीय भूखंड का ड्रा - यमुना प्राधिकरण

ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के यमुना एक्सप्रेसवे आवासीय भूखंड (Yamuna Expressway residential plot) लेने के इच्छुक लोगों को लिये खुशखबरी है. इसके लिये सात जुलाई ड्रा (Draw on 7th July) निकाला जाएगा.

यमुना प्राधिकरण
यमुना प्राधिकरण

By

Published : Jun 12, 2021, 7:01 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडाःयमुना एक्सप्रेसवे आवासीय भूखंड (Yamuna Expressway residential plot) लेने के इच्छुक लोगों को लिये खुशखबरी है. इसके लिये सात जुलाई ड्रा निकाला जाएगा. यह जानकारी यमुना प्राधिकरण (Yamuna Authority) के सीईओ डॉक्टर अरुणवीर सिंह द्वारा दी गई.

बता दें कि यमुना एक्सप्रेस वे के आसपास काफी बड़े स्तर पर शहर बसाने का काम किया जा रहा है. डॉ. अरुणवीर सिंह ने कहा कि आवेदकों की लिस्ट प्राधिकरण की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है. इसको लेकर कोई भी आपत्ति 16 जून तक दर्ज करा सकता है. सेक्टर-18 और सेक्टर 20 में करीब 600 भूखंड की आवासीय योजना साल के तीसरे महीने लॉन्च की गई थी.

इनमें 90, 60 ,120, 130, 1000, 2000 और 4000 वर्ग मीटर के भूखंड हैं. इनका ड्रा आगामी जुलाई की सात तारीख को सेक्टर-P3 के सामुदायिक केंद्र में किया जाएगा. उन्होंने कहा कि आवासीय भूखंड से पूर्व औद्योगिक भूखंड का ड्रा किया जाएगा, जो 25 जून को होगा. इसमें सेक्टर-32 और 33 में हैंडिक्राफ्ट, फर्नीचर सहित अन्य योजना के भूखंड हैं.

ये भी पढ़ें-यमुना प्राधिकरण: कोविड काल में हुए 900 से ज्यादा इंडस्ट्रियल प्लॉट आवंटित, आखिर कब होंगे शुरू?

ABOUT THE AUTHOR

...view details