दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

ग्रेटर नोएडा: वैश्य समाज की कार्यकारिणी का हुआ पुनर्गठन - Vaishya Samaj

ग्रेटर नोएडा में वैश्य समाज की नई कार्यकारिणी का गठन हुआ. जहां वर्तमान कार्यकारिणी को एकमत से 1 साल का कार्यकाल बढ़ाने पर सहमति बनी. फिर से 1 साल के लिये अध्यक्ष पद सौरभ बंसल, महासचिव पद सर्वेश अग्रवाल व कोषाध्यक्ष पद का दायित्व नवीन जिंदल को दिया गया है.

Greater Noida: Vaishya Samaj executive committee restructured, Saurabh Bansal appointed president
ग्रेटर नोएडा: वैश्य समाज की कार्यकारिणी का हुआ पुनर्गठन, सौरभ बंसल अध्यक्ष नियुक्त

By

Published : Jan 17, 2020, 7:47 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा के स्वर्ण नगरी स्थित निर्माणाधीन अग्रसेन भवन पर वैश्य समाज संस्थापक सदस्यो की बैठक संपन्न हुई. जिसमें नई कार्यकारिणी के गठन पर चर्चा हुई. वर्तमान कार्यकारिणी के पिछले 16 महीने में हुए कार्यों की उपस्थित सभी सदस्यों ने प्रशंसा की और सभी ने एकमत से पुरानी कार्यकारिणी का 1 साल का कार्यकाल बढ़ाने पर सहमति प्रदान की.

बैठक में पुनः 1 वर्ष के लिये अध्यक्ष पद सौरभ बंसल, महासचिव पद सर्वेश अग्रवाल व कोषाध्यक्ष पद का दायित्व नवीन जिंदल को दिया गया है. जिसके बाद नई कार्यकारिणी ने उपस्थित सभी सदस्यों का आभार प्रकट किया व अपना दायित्व पूरी जिम्मेदारी से निभाने का संकल्प लिया.

इस अवसर पर मनोज गर्ग, ओमप्रकाश अग्रवाल, लक्ष्मण सिंघल, पवन बंसल, मोनू गुप्ता, पवन गोयल, रविन्द्र गर्ग, मुकुल गोयल, अनिल सिंघल, गिरीश जिंदल, विजय अग्रवाल, पुष्पेंद्र अग्रवाल, राकेश बंसल, बजरंग अग्रवाल, कपिल गुप्ता, अमित गोयल, अरुण गुप्ता, रजनीकांत अग्रवाल, राकेश गर्ग, राजेश गुप्ता, योगेश गर्ग, सुमित गर्ग, अनिल तायल सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details