नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र में स्विफ्ट गाड़ी पेड़ से टकरा गई, जिसमें एक महिला की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए. बताया जा रहा है कि यह गाड़ी बिहार के मुजफ्फरपुर से दिल्ली जा रही थी. तभी सेक्टर 144 के सामने अचानक ड्राइवर की आंख लगने से गाड़ी पेड़ में टकरा गई.
जिसके बाद महिला को जिला अस्पताल निठारी सेक्टर 30 में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है. वहीं बाकी चारों घायल सुरक्षित हैं. मृतक महिला की पहचान रूबी देवी के रूप में हुई है.