नई दिल्ली/नोएडाःग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र में पति-पत्नी के बीच हुए विवाद के बाद पत्नी ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली. मृतका के घर वालों द्वारा पति पर हत्या का आरोप लगाया गया है. पुलिस पति को पूछताछ के लिए हिरासत में ले चुकी है. महिला की हुई संदिग्ध मौत में पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.
मृतका की शिनाख्त 30 वर्षीय मीना के रूप में हुई है. वह यहां पति बंटी के साथ रहती थी. इनका एक चार साल का बेटा भी है. पुलिस को सूचना मिली थी कि मीना नाम की महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास पूछताछ की, तो पता चला कि पति और पत्नी के बीच में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. इसके बाद मीना ने जहरीला पदार्थ खा लिया था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है.