दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

ग्रेटर नोएडा: पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, 3 घायलों संग 4 गिरफ्तार - एडिशनल डीसीपी सेंट्रल जोन अंकुर अग्रवाल

दिल्ली-एनसीआर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आई है. इस मुठभेड़ में तीन लोग घायल हुए. वहीं एक बदमाश को कॉम्बिंग के दौरान गिराफ्तार किया गया. इनके पास से बिना नंबर प्लेट की स्विफ्ट कार, 21 एटीएम कार्ड सहित कई चीजे बरामद हुई हैं.

greater noida surajpur police arrested 4 miscreants in encounter
ग्रेटर नोएडा पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़

By

Published : Jul 28, 2020, 8:40 AM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:जनपद गौतमबुद्ध नगर के सूरजपुर थाना क्षेत्र के सेक्टर-144 में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई. चेकिंग के दौरान बिना नंबर प्लेट की स्विफ्ट कार में सवार आता देख संदिग्धों को पुलिस ने रुकने का इशारा किया. लेकिन बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और भागने की कोशिश करने लगे. पुलिस ने पीछा कर जवाबी फायरिंग की तो तीन बदमाश घायल हो गए.

ग्रेटर नोएडा पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़

कार सहित ये सारी चीजें बरामद

बदमाशों की पहचान नसरुद्दीरुदीन, इमरान, समोन गोली लगने से घायल हो गए जबकि अलीम को कॉम्बिंग के दौरान गिराफ्तार कर लिया गया. इनके पास से पुलिस ने एक बिना नंबर प्लेट की स्विफ्ट कार, 21 एटीएम कार्ड, तीन तमंचे, 6 जिंदा कारतूस, 3 खोखा और कारतूस बरामद हुआ. तस्वीरों में घायल ये बदमाश दअरसल सड़क पर गाड़ी लगा कर पैदल चल रहे व्यक्तियों को लूटते थे. तथा एटीएम कार्ड छीनकर, पिन नंबर पूछकर एटीएम से पैसे निकालते थे.

घायल बदमाशों को अस्पताल में किया गया भर्ती


वहीं मुठभेड़ में घायल बदमाश के संबंध में एडिशनल डीसीपी सेंट्रल जोन अंकुर अग्रवाल का कहना है कि शुरुआती जांच में सामने आया कि इन पर दिल्ली-एनसीआर समेत आसपास के इलाकों में दर्जनों लूट के मुकदमें दर्ज हैं. घायल तीनों बदमाशों को पुलिस ने इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details