नई दिल्ली/ग्रे.नोएडाःथाना सेक्टर-58 पुलिस ने 4 वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से चोरी की 10 मोटर साइकिल, लूट के 05 मोबाइल फोन औक 4 चाकू भी बरामद किए गए हैं. सभी चोरों पर संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.
ग्रेटर नोएडाः सेक्टर-58 पुलिस ने 4 वाहन चोरों को किया गिरफ्तार - ग्रेटर नोएडा पुलिस
यूपी के ग्रेटर नोएडा में पुलिस ने वाहन चोरी करने के आरोप में चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से चोरी की 10 मोटरसाइकिल बरामद की गई है.
ग्रेटर नोएडा वाहन चोर
बताया गया कि सभी वाहन चोर विभिन्न इलकों में चोरी की वारदातों को अंजाम दिया करते थे और फैक्ट्रियों में काम करने वाले कर्मचारियों को बेच दिया करते थे. पूछताछ के दौरान पता चला कि एक चोर दिल्ली का रहने वाला है, जबकि अन्य तीन गाजियाबाद के रहने वाले हैं. फिलहाल सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.