नई दिल्ली/नोएडा:सोमवार रात को लद्दाख की गलवान घाटी में चीन और भारतीय सेना के बीच हुई हिंसक झड़प की आलोचना करते हुए देश के व्यापारियों ने ठोस कदम उठाया है. इस हिंसक टकराव में भारतीय सेना के 20 जवान शहिद हो गए हैं. जिसका आक्रोश अब भारत में बढ़ता जा रहा है. इसी बीच ग्रेटर नोएडा के रोटरी क्लब ने चीनी सामान का बहिष्कार करते हुए भारतीय सामान को बढ़ावा देने का आग्रह किया.
चीन धोखेबाज है, चाइना पर कड़े आर्थिक प्रतिबंध लगा देना चाहिए- विनोद कसाना
लद्दाख की गलवान घाटी पर चीनी सैनिकों के जरिए भारतीय सैनिकों पर किए गए जानलेवा हमले के खिलाफ ग्रेटर नोएडा के रोटरी क्लब ने सख्त कदम उठाया. क्लब ने चीनी सामान का बहिष्कार करने का प्रण लिया.
इस दौरान रोटरी क्लब के विनोद कसाना ने कहा कि चीन के सैनिकों द्वारा गलवान घाटी में की गई नापाक हरकत का जवाब भारत सरकार को उसी के अंदाज में देना चाहिए. चीन धोखेबाज है. चाइना पर कड़े आर्थिक व व्यापारिक प्रतिबंध लगा देना चाहिए. यही हमारे शहीद 20 जवानों को भारतीय नागरिकों के जरिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी. आज से ही हम सभी को चीनी सामान का बहिष्कार कर देना चाहिए. हमे चाइना के किसी भी सामान का इस्तेमाल को बंद कर देना चाहिए. इस कदम से चाइना को कड़ा संदेश दिया जा सकता है.
वहीं उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के जिला महामंत्री सौरभ बंसल ने कहा कि चीन के सैनिकों द्वारा गलवान घाटी में की गई नापाक हरकत का जवाब सरकार को चीन पर कड़े आर्थिक व व्यापारिक प्रतिबंध लगा कर देना चाहिए. सरकार के इस कदम से चीन को सख्त संदेश दिया जाना चाहिए.