नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: बिसरख थाना क्षेत्र के अजनारा ली गार्डन सोसायटी में हुए दोहरे हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि आपसी रंजिश में इस वारदात को अंजाम दिया गया.
पुलिस के मुताबिक मृतक डालचंद्र उर्फ विराट का पारिवारिक विवाद था जिसमें 2011 में इसके भाई की हत्या की गई, उसका बदला डालचंद्र ने आरोपियों के भाई को मारकर लिया था. उसी रंजिश के चलते आरोपियों ने इस दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया. फिलहाल पुलिस ने दो मुख्य आरोपी सुरेश और मोहित को गिरफ़्तार कर लिया है. जबकि जिन्होंने इस घटना को अंजाम दिया था वो शार्प शूटर पुलिस की गिरफ्त से फरार हैं, उनपर पुलिस ने 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है.
वर्चस्व की लड़ाई में अब तक गई पांच की जान
आपको बता दें कि मृतक डालचन्द्र उर्फ विराट हरियाणा का रहने वाला था. इसके पिता गांव में लगातार कई बार सरपंच रह चुके थे जिससे गांव के ही कुछ लोगों से दुश्मनी बढ़ गई थी. उसके बाद कृष्ण नाम के एक युवक ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर 2011 में मृतक डालचन्द्र के भाई राजेन्द्र और एक अन्य कपिल की गोली मारकर हत्या कर दी थी. उसके बाद कृष्ण और उसके दोस्त दयानंद और टेकचंद ने जेल में डालचंद्र की हत्या करने का प्लान बनाया. इस मामले में कृष्ण के फूफा सुरेश को भी जेल हुई थी.