नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से तीन बदमाश घायल हो गये. जबकि 3 बदमाश पुलिस को चकमा देकर फरार होने में सफल हो गए. पुलिस ने घायल बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है और फरार बदमाशों की तलाश जारी है.
जारचा पुलिस ने किया एनकाउंटर! पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशों के कब्जे से एक भैंसा, एक गाय, एक पिकअप गाड़ी , 315 बोर के तमंचे और कारतूस बरामद किए है.
मवेशी चोरी की वारदात
पुलिस ने चेकिंग के दौरान बदमाशों को पिकअप गाड़ी में चोरी कर ले जा रही गाय और भैंस के साथ पकड़ा. पुलिस और मवेशी चोरों के बीच इस दौरान मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ में घायल हुए 3 बदमाशों की पहचान बदमाश सानू, पप्पू उर्फ अफसर, मेंहदी के रूप में हुई है.
खुद को घिरा देख की पुलिस पर फायरिंग
पुलिस के मुताबिक जारचा पुलिस को 100 नंबर डायल पर सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश ग्राम चौना में पशुओं की चोरी कर भाग रहे है. सूचना पर तुरंत एक्शन में आई जारचा पुलिस ने बदमाशों को ग्राम चौना ग्रेटर नोएडा हापुड बार्डर पर घेर लिया. अपने आप को घिरा देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी.
फरार बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस
पुलिस की जवाबी फायरिंग में गोली लागने से तीन बदमाश घायल हो गए. जबकि तीन बदमाश पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहे. पुलिस ने घायल बदमाशों को गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. साथ ही फरार बदमाशों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है.
आपराधिक इतिहास निकालने में जुटी पुलिस
पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशों के कब्जे से एक भैंसा, एक गाय, एक पिकअप गाडी, 315 बोर के तमंचे और कारतूस बरामद किया है. गिरफ्तार किए गए बदमाश हापुड़ के रहने वाले हैं. पुलिस पकड़े गए बदमाशों का आपराधिक इतिहास निकालने में जुटी है.
पुलिस का कहना है कि ग्रेटर नोएडा के देहात क्षेत्र में मवेशी चोरी की वारदातों को लगातार अंजाम दिया जा रहा था. पुलिस को भैंस चोरी की शिकायतें मिल रही थी. इन बदमाशों की गिरफ्तारी से भैंस चोरी की घटनाओं में रोक लगेगी.