नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:उत्तर प्रदेश सरकार के आदेश परदिल्ली से सटे नोएडा में 55 घंटे का लॉकडाउन शुक्रवार रात 10 बजे से शुरू हो चुका है और यह सोमवार सुबह 5 बजे खत्म होगा. 55 घंटे के लॉकडाउन को लेकर ग्रेटर नोएडा पुलिस बेहद सख्त मोड पर हैं, नोएडा के तमाम बड़े छोटे चौराहों पर आपको पुलिसकर्मी दिखाई देंगे.
सड़कों पर उतरी ग्रेटर नोएडा पुलिस 55 घंटे का लॉकडाउन
दरअसल 55 घंटे के इस लॉकडाउन को लेकर ग्रेटर नोएडा पुलिस ने चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है. जगह-जगह सड़कों पर बाहर निकलने वाले लोगों को रोक कर उनसे बाहर निकलने का कारण पूछा जा रहा है. अगर कोई शख्स किसी आवश्यक कार्य या जरूरी कार्य से बाहर जा रहा है तो उन्हें जाने दिया जा रहा है, लेकिन जो बिना वजह से बाहर जा रहे है तो, उन्हें वहां से वापस भेजा जा रहा है.
वहीं बिना मास्क लगाए सड़कों पर घूम रहे लोगों को पुलिस द्वारा मास्क भी दिया जा रहा है. साथ ही लोगों पर लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर कार्रवाई भी की जा रही है.