दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

ग्रेटर नोएडा: सुंदर भाटी गैंग के सक्रिय मेंबर की प्रॉपर्टी पर पुलिस ने की कार्रवाई

कुख्यात बदमाश सुंदर भाटी गैंग के सक्रिय सदस्य प्रवीण भाटी के खिलाफ पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह के निर्देश पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसके दो ट्रकों को कुर्क किया है. यह कार्रवाई गैंगस्टर अधिनियम के तहत की गई है. दोनों गाड़ियों की कीमत करीब 30 लाख रुपये बताई जा रही है.

Greater Noida Police crackdown on property of active member of Sundar Bhati gang
कुख्यात माफिया प्रवीण भाटी सुंदर भाटी गैंग ग्रेटर नोएडा पुलिस ग्रेटर नोएडा क्राइम न्यूज

By

Published : Jul 20, 2020, 3:41 AM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुख्यात माफिया और अपराधी सुंदर भाटी गैंग के सक्रिय सदस्य प्रवीण भाटी के खिलाफ रविवार को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसके दो ट्रकों को गैंगस्टर अधिनियम के तहत कुर्क कर लिया है. कुर्क किए गए ट्रकों की कीमत करीब 30 लाख रुपए बताई जा रही है.

'अनवरत जारी रहेगा ये अभियान'

पुलिस ने यह कार्रवाई पुलिस कमिश्नर के आदेश पर की है. पुलिस का कहना है कि कमिश्नरी में माफियाओं ने जो भी अवैध रूप से चल और अचल संपत्ति अर्जित की है. उसके खिलाफ कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.

माफिया प्रवीण भाटी के खिलाफ हुई कार्रवाई

कुख्यात बदमाश सुंदर भाटी गैंग के सक्रिय सदस्य प्रवीण भाटी के खिलाफ पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह के निर्देश पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसके दो ट्रकों को कुर्क किया है. यह कार्रवाई गैंगस्टर अधिनियम के तहत की गई है.


आपको बता दें कि पुलिस द्वारा इससे पहले सुंदर भाटी, सिंह राज और सतवीर बंसल जैसे माफियाओं के खिलाफ भी कार्रवाई की जा चुकी है. जिसमें इनकी चल और अचल दोनों संपत्तियों को पुलिस ने कुर्क किया है.

'अनवरत जारी रहेगा ये अभियान'

पुलिस आयुक्त द्वारा चलाए जा रहे अपराधिक माफियाओं की अवैध रूप से अर्जित की गई प्रॉपर्टी को कुर्क किए जाने की प्रक्रिया के तहत आज प्रवीण भाटी, जो पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अपराधिक माफिया सुंदर भाटी गैंग का सदस्य है. उसकी दो गाड़ियों अशोक लेलैंड और आईसर ट्रक जिनकी कीमत 30 लाख रूपए है, को 14 (1) गैंगस्टर अधिनियम के तहत कुर्क कर लिया गया है. आपराधिक माफियाओं के विरुद्ध यह अभियान अनवरत जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details