दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

Greater Noida: छह करोड़ दस लाख रुपये की संपत्ति पुलिस की गई कुर्क

गौतमबुद्धनगर कमिश्नरी (Gautam Budh Nagar Commissionerate) में माफियाओं के खिलाफ लगातार चलाए जा रहे अभियान के तहत तीन अलग-अलग स्थानों पर पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए, करीब छह करोड दस लाख रुपये की संपत्ति को कुर्क (Attach) करने का काम किया गया है.

Police attached property worth Rupees six crore ten lakh
छह करोड़ दस लाख रुपये की संपत्ति पुलिस ने की कुर्क

By

Published : Jun 25, 2021, 6:42 AM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: गौतमबुद्धनगर कमिश्नरी (Gautam Budh Nagar Commissionerate) में माफियाओं के खिलाफ लगातार चलाए जा रहे अभियान के तहत तीन अलग-अलग स्थानों पर पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए, करीब छह करोड दस लाख रुपये की संपत्ति को कुर्क (Attach) करने का काम किया गया है. कुर्की की कार्रवाई पुलिस द्वारा ग्रेटर नोएडा के Beta-2 थाना क्षेत्र में, नवीन भाटी की संपत्ति को कुर्क करने के साथ ही, थाना फेस थर्ड नोएडा में सीमा देवी और ग्रेटर नोएडा के जारचा थाना क्षेत्र में रेखा के खिलाफ की गई है. यह कार्रवाई विशेष न्यायालय पुलिस आयुक्त, गौतमबुद्ध नगर के आदेश के अनुसार किया गया है.



तीन माफियाओं के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई

आरोपी नवीन कुमार भाटी का फ्लैट गोल्फ गार्डेनिया सोसाइटी (Golf Gardenia Society) ग्रेटर नोएडा फ्लैट संख्या ए 901 अनुमानित कीमत करीब एक करोड़ 90 लाख रुपये को नियमानुसार कुर्क किया गया. नवीन भाटी, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के खूंखार माफिया सिंहराज भाटी का भतीजा और सुंदर भाटी गैंग का सक्रिय सदस्य है.

राजेश कुमार सिंह,डीसीपी ग्रेटर नोएडा

वहीं, दूसरी कुर्की की कार्रवाई नोएडा के थाना फेस थर्ड क्षेत्र में अभियुक्ता सीमा देवी निवासी राज नगर एक्सटेंशन थाना नंद ग्राम जनपद गाजियाबाद के चार फ्लैट जिसकी अनुमानित कीमत करीब तीन करोड़ पचास लाख रुपये को नियमानुसार कुर्क किया गया. थाना फेस थर्ड पर वेस्टलैंड ट्रेड प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के अभियुक्तों द्वारा निवेशकों के साथ हाईपर सुपरमार्ट के नाम से फ्रेंचाइजी देने के नाम पर करोड़ों रुपए का गमन कर अवैध रूप से आर्थिक लाभ कमा कर फ्लैट खरीदे गए थे.

ये भी पढ़ें: Greater Noida: ज्वेलरी शॉप में बदमाशों ने की लूट

वहीं, तीसरी कार्रवाई ग्रेटर नोएडा के जारचा थाना क्षेत्र में अभियुक्ता रेखा निवासी नगर ग्राम सादुल्लापुर थाना ईकोटेक थर्ड के दो आवासीय प्लाटों की अनुमानित कीमत करीब 70 लाख रुपये को नियमानुसार कुर्क किया गया. बबली नगर रणदीप भाटी गैंग का सक्रिय सदस्य है. जिसके द्वारा अवैध रूप से धन अर्जित करके यह संपत्ति अपनी पत्नी रेखा नागर के नाम पर कराई गई थी.


ग्रेटर नोएडा के डीसीपी राजेश कुमार सिंह (DCP Greater Noida Rajesh Kumar Singh) ने कहा कि गैंगस्टर माफियाओं पर कार्रवाई के दौरान लगभग एक करोड़ दस लाख रुपए की संपत्ति को कुर्क किया जा चुका है. कमिश्नरी प्रणाली के अंतर्गत गैंगस्टर अधिनियम के तहत पुलिस आयुक्त द्वारा भविष्य में भी अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त अपराधियों , माफियाओं के विरुद्ध संपत्ति कुर्की की कार्रवाई की जाएगी , चाहे वह संपत्ति चल हो या अचल.

ABOUT THE AUTHOR

...view details