नई दिल्ली/ग्रे.नोएडाः बिसरख थाना क्षेत्र में शाहबेरी कांड के मुख्य आरोपी और उनके सहयोगियों के खिलाफ पुलिस कमिश्नर के आदेश पर कुर्की की कार्रवाई की गई है. जिसमें उनकी चल और अचल दोनों संपत्तियों को कुर्क किया गया है. ग्रेटर नोएडा पुलिस द्वारा गैंगस्टर एक्ट के तहत इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है.
माफियाओं पर ग्रेटर नोएडा पुलिस की बड़ी कार्रवाई इन लोगों की संपत्ति कुर्क हुई
कार्रवाई के दौरान गजेंद्र, सूरज चन्द शर्मा, महेशचन्द, संजीव कुमार, हरीश, रोहित, विकास और ऋषि त्यागी की संपत्ति कुर्क की गई है. इन 8 अभियुक्तों द्वारा आपराधिक गतिविधियों से अर्जित चल-अचल संपत्तियों का अनुमानित मूल्य 1 करोड़ 20 लाख रुपये है.
सूरज चन्द शर्मा, महेशचन्द द्वारा आपराधिक गतिविधियों से अर्जित चल एंव अचल सम्पत्तियों में एक फॉर्च्यूनर कार, एक रेंज रोवर कार, एक मारूति स्विफ्ट कार और एक स्कूटर ज्यूपिटर शामिल है. संजीव कुमार द्वारा आपराधिक गतिविधियों से अर्जित चल एंव अचल संपत्तियों में एक टाटा टियागो कार शामिल है.
हरीश और विकास द्वारा अर्जित संपत्तियों में दो स्कॉर्पियो कार, एक वैगन कार, एक मोटरसाइकिल, एक होंडा कार वहीं ऋषि त्यागी द्वारा आपराधिक गतिविधियों से अर्जित संपत्तियों में एक होंडा सिटी शामिल है. इस संबंध में डीसीपी सेंट्रल जोन हरिश्चंद्र का कहना है कि कमिश्नर प्रणाली के अंतर्गत गैंगस्टर अधिनियम के तहत पुलिस आयुक्त द्वारा संपत्ति कुर्क की कार्रवाई की गई है. जो भविष्य में आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त अपराधियों और माफियाओं के विरूद्ध जारी रहेगी.