नई दिल्ली/नोएडा :ग्रेटर नोएडा केबादलपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इनके ऊपर बैंक डकैती, बलात्कार और दुकानों के शटर काटकर चोरी करने के आरोप हैं.
नोएडा एनसीआर के साथ ही इनके द्वारा पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में वारदातों को अंजाम देने का काम किया गया है. ये सभी बदमाश जेल से छूटने के बाद फिर वारदातों को अंजाम देना शुरू कर देते थे. पुलिस ने इन्हें छपरौला के पास से गिरफ्तार किया है.
छपरौला पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा के बादलपुर थाना पुलिस की गिरफ्त में खड़े राहुल पुत्र जय किशन, दिलीप पुत्र प्रह्लाद और ओमवीर पुत्र रामकिशन उर्फ गूंगा है. तीनों वारदातों को अंजाम देने में पूरी तरह से देखा जाए तो पारंगत हैं और किसी भी संगीन वारदात को आसानी से अंजाम देकर फरार हो जाते हैं. इनका मेन टारगेट दुकानों का शटर काटकर चोरी करने का है. तीनों आरोपियों को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र के छपरौला पुलिस चौकी के पास से गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से चाकू, चोरी के नए डिब्बों में पैक 6 मोबाइल, दुकान काटने के उपकरण, इको गाड़ी, अवैध तमंचा सहित अन्य सामान है.
ये भी पढ़ें-जालसाजों की फौज खड़ी कर कोविड में बनाया हजारों को शिकार, सरगना छोटू चौधरी गिरफ्तार