दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

ग्रेटर नोएडा में गोकशी मामले में दो फरार आरोपी गिरफ्तार - दिल्ली एनसीआर क्राइम न्यूज

ग्रेटर नोएडा पुलिस ने गोकशी मामले में दो फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों पर गोकशी के दर्जनों मामले दर्ज हैं. पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. Greater Noida Police arrested two absconding

Greater Noida Police arrested two absconding
ग्रेटर नोएडा में गोकशी मामले में दो फरार आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Aug 29, 2022, 8:24 AM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: दादरी पुलिस ने गोकशी के मामले में फरार चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है (Greater Noida Police arrested two absconding accused). इनके कब्जे से एक मोटरसाइकिल, गोकशी करने वाले दो छुरे और दो अवैध तमंचे, कारतूस सहित प्रतिबंधित पशु बरामद किया है. नोएडा पुलिस ने दोनों को चिटहेरा गांव के बॉम्बे के पास से तब गिरफ्तार किया जब वो दोनों प्रतिबंधित पशु लेकर जंगल में गोकशी करने जा रहे थे.

दरअसल 28 अगस्त को दादरी थानाक्षेत्र के चिटहेरा गांव के नजदीक बाईपास पर दोनों आरोपियों ने गोकशी की घटना की थी. जिसके अवशेष मिलने पर लोगों ने दादरी पुलिस को सूचना दी थी. पुलिस ने मामले की जांच शरू की और दोनों आरोपियों को गोकशी की दूसरी घटना को अंजाम देने जाते वक्त गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि इससे पहले भी कई बार इसी जंगल में लावारिस घूमने वाले गोवंश की गोकशी की थी. दोनों आरोपियों पर जिले में गोकशी के एक दर्जन मामले दर्ज हैं. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पूछताछ में दोनों आरोपियों ने खुलासा किया कि वे जंगल में घूमने वाले आवारा प्रतिबंधित पशुओं की गोकशी करते थे और उनके मांस को कट्टे में भरकर दिल्ली ले जाकर बेचा करते थे.

दोनों आरोपियों की पहचान बिलाल और नाजिम के तौर पर हुई है जो दिल्ली के रहने वाले हैं. इनके पास से गोकशी के लिए ले जा रहे प्रतिबंधित पशु, एक चोरी की मोटरसाइकिल, दो छुरे, एक रस्सी, एक प्लास्टिक का कट्टा, दो अवैध 315 के तमंचे और दो 315 के कारतूस बरामद हुए हैं. दोनों आरोपियों पर जिले में एक दर्जन से ज्यादा गोकशी के मामले दर्ज हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details