दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

ग्रेटर नोएडा पुलिस ने एक महिला सहित संदिग्ध विदेशी नागरिक को किया गिरफ्तार - गुरुग्राम से दो संदिग्ध गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा के बीटा टू थाना पुलिस को सूचना मिली कि बिहार के बॉर्डर पर दो संदिग्ध चीनी नागरिक पकड़े गए हैं, तो नोएडा पुलिस ने भी छानबीन करनी शुरू कर दी. छानबीन के दौरान मंगलवार को गुरुग्राम से दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया. जिसमें से एक पुरूष जो चीनी नागरिक है जबकि महिला नागालैंड की रहने वाली है.

महिला सहित संदिग्ध विदेशी नागरिक गिरफ्तार
महिला सहित संदिग्ध विदेशी नागरिक गिरफ्तार

By

Published : Jun 15, 2022, 1:25 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:नोएडा पुलिस ने मंगलवार को गुरुग्राम से दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया, जिसमें से संदिग्ध पुरुष चीन का नागरीक है जबकि महिला संदिग्ध भारतीय नागरीक है और नागालैंड की रहने वाली है. थाना बीटा-2 पुलिस ने चीनी नागरिक को वीजा एक्सपायर होने के बाद भी भारत में रहने पर गिरफ्तार किया है जबकि महिला को उसे शरण देने के संबंध में गिरफ्तार किया है.

रविवार को थाना बीटा-2 पुलिस को थाना सुरसंड सीतामणि बिहार पुलिस से सूचना प्राप्त हुई कि भारत नेपाल बार्डर पर SSB द्वारा दो चीनी नागरिकों युआन हैंलोंग और लूलांग को अवैध रूप से सीमा पार करते हुए गिरफ्तार किया है. पूछताछ में पकड़े गए विदेशी नागरिकों ने बताया कि वह 25 मई 2022 को भारत नेपाल बॉर्ड से अपने साथी Xue fei के कहने पर भारत घूमने आये थे. जो अपने साथी Xue fei के फ्लैट जेपी ग्रीन्स में 11 जून 2022 तक रूके थे. इस सम्बन्ध में सीतामणि बिहार पुलिस से इनपुट मिलने पर बीटा-2 पुलिस ने Xue fei व उसकी महिला मित्र Petekhrinuo जो भारतीय है और नागालैंड की रहने वाली है. दोनों को गुरुग्राम हरियाणा के ताज होटल से गिरफ्तार कर लिया.

महिला सहित संदिग्ध विदेशी नागरिक गिरफ्तार

वहीं इस मामले में एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा विशाल पांडेय का कहना है कि "चीनी नागरिक Xue fei का वीजा 30 जून 2020 को एक्सपायर हो गया था. इसके द्वारा वीजा की दिनांक में छेड़छाड़ कर 30 जून 2020 से 30 जून 2022 तक एक्सटेंड किया गया है. महिला मित्र ने इसके दोनों साथियों जो भारत-नेपाल बार्डर पर गिरफ्तार हुए हैं, उनको अपने आईडी पर दो सिम कार्ड उपलब्ध कराये हैं और जेपी ग्रीन्स के पते पर एक वोटर कार्ड खुद के द्वारा फर्जी तैयार कर चीनी नागरिकों (युआन हैंलोंग, लूलांग) को उपलब्ध कराये हैं. इस सम्बन्ध में अन्य ऐजेंसियां भी पूछताछ कर रही हैं और सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है."

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details