नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:नोएडा पुलिस ने मंगलवार को गुरुग्राम से दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया, जिसमें से संदिग्ध पुरुष चीन का नागरीक है जबकि महिला संदिग्ध भारतीय नागरीक है और नागालैंड की रहने वाली है. थाना बीटा-2 पुलिस ने चीनी नागरिक को वीजा एक्सपायर होने के बाद भी भारत में रहने पर गिरफ्तार किया है जबकि महिला को उसे शरण देने के संबंध में गिरफ्तार किया है.
रविवार को थाना बीटा-2 पुलिस को थाना सुरसंड सीतामणि बिहार पुलिस से सूचना प्राप्त हुई कि भारत नेपाल बार्डर पर SSB द्वारा दो चीनी नागरिकों युआन हैंलोंग और लूलांग को अवैध रूप से सीमा पार करते हुए गिरफ्तार किया है. पूछताछ में पकड़े गए विदेशी नागरिकों ने बताया कि वह 25 मई 2022 को भारत नेपाल बॉर्ड से अपने साथी Xue fei के कहने पर भारत घूमने आये थे. जो अपने साथी Xue fei के फ्लैट जेपी ग्रीन्स में 11 जून 2022 तक रूके थे. इस सम्बन्ध में सीतामणि बिहार पुलिस से इनपुट मिलने पर बीटा-2 पुलिस ने Xue fei व उसकी महिला मित्र Petekhrinuo जो भारतीय है और नागालैंड की रहने वाली है. दोनों को गुरुग्राम हरियाणा के ताज होटल से गिरफ्तार कर लिया.