नई दिल्ली/ नोएडा : आगामी पंचायत चुनाव को ध्यान में रखते हुए गौतमबुद्ध नगर पुलिस अवैध शराब तस्करी करने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चला रही है. इसी अभियान के तहत ग्रेटर नोएडा के थाना बादलपुर पुलिस ने चेकिंग के दौरान शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. उसके कब्जे से करीब 2 लाख रुपये की अवैध शराब कीमत व कार बरामद हुई है. इस संबंध में पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. उसकी पहचान नरेश कुमार की रुप में हुई है. वह तुलसी विहार कस्बा का रहने वाला है.
पंचायत चुनाव : ग्रेटर नोएडा पुलिस ने शराब के साथ तस्कर को पकड़ा - नोएडा में अवैध शराब की तस्करी
गौतमबुद्ध नगर पुलिस अवैध शराब तस्करी करने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चला रही है. इसी के तहत बादलपुर पुलिस ने चेकिंग के दौरान शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है.
आरोपी के कब्जे से अवैध शराब कीमत व कार बरामद हुई
ये भी पढ़ें :नोएडा: पंचायत चुनाव में तमंचे की तस्करी करने वाला गिरफ्तार
थाना बादलपुर के प्रभारी निरीक्षक ने क्या कहा
थाना बादलपुर के प्रभारी निरीक्षक दिनेश सिंह ने बताया कि पूछताछ में सामने आया कि पकड़ा गया आरोपी शातिर किस्म का गांजा तस्कर है. गांजा तस्कर की गिरफ्तारी मुखबिर की सूचना पर की गई है. तस्कर हरियाणा से शराब लाकर किस क्षेत्र में सप्लाई करने वाला था, इसकी जानकारी की जा रही है.