नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा :अवैध रूप से खनन करने वालों के खिलाफ पुलिस के चलाए गए अभियान के तहत ग्रेटर नोएडा के बादलपुर थाना पुलिस (Badalpur Thana Police) ने मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र के राजतपुर (rajatpur) के जंगल में छापा मारकर अवैध रूप से मिट्टी का खनन (Illegal mining) कर रहे करीब आधा दर्जन लोगों को मौके से गिरफ्तार किया है.
वहीं मौके से पुलिस ने जेसीबी मशीन, ट्रैक्टर और ट्राली भी बरामद किया है, जिसका प्रयोग खनन के लिए किया जा रहा था. पकड़े गए सभी आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करके न्यायालय भेज दिया है.
राजतपुर के जंगल से गिरफ्तार
थाना बादलपुर पुलिस द्वारा अवैध खनन करते हुए 6 अभियुक्तों में फुरकान निवासी मोहल्ला कुडियागढ़ी मसूरी थाना मसूरी गाजियाबाद, हरिश निवासी ग्राम अकिल पुर जागीर थाना बादलपुर गौतमबुद्धनगर, अमित नागर निवासी ग्राम अकिलपुर थाना बादलपुर, प्रदीप निवासी अकिल पुर थाना बादलपुर, ओमबीर और सुनील निवासी ग्राम राजतपुर थाना बादलपुर गौतमबुद्धनगर को ग्राम राजतपुर के जंगल से गिरफ्तार किया है.