नई दिल्ली/नोएडा:सूरजपुर पुलिस ने सगी चार बहनों को अगवा कर बेचने के मामले में एक दंपती को गिरफ्तार किया है. अगवा हुई बच्चियों में दो नाबालिग और दो बालिग लड़कियां थी. पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी दंपती करीब 4 वर्ष से फरार चल रहे थे, जिसके बाद गुरुवार को पुलिस ने दबिश देते हुए दोनों को उनके निवास स्थान बुलंदशहर से गिरफ्तार किया है.
पड़ोसी ने किया अगवा
ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाने पर एक पीड़ित ने 2017 में अपने पड़ोसी पर उसकी चार पुत्रियों को देह व्यापार करने वाले अभियुक्तों को बेचने का मुकदमा दर्ज कराया. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 363, 372, 373, 376, 120 बी आईपीसी, 5/9 अनैतिक देह व्यापार अधिनियम और 12 पास्को अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की. वहीं करीब 4 साल बाद पुलिस ने फरार चल रहे वांछित आरोपी पति-पत्नी को गिरफ्तार किया. पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपियों की पहचान पवन और गीता के रूप में हुई है.
पूर्व में गिरफ्तार हो चुके हैं पांच आरोपी