दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

भाई की हत्या का आरोपी भाई गिरफ्तार, हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद - Gautam Buddha Nagar

ग्रेटर नोएडा के थाना बिसरख क्षेत्र में हत्या के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है जो मतृक का भाई है. जिसने चाकू से वार कर भाई को मौत की नींद सुला दिया था.

Bisarkh Police Station
थाना बिसरख

By

Published : Jul 27, 2020, 12:40 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे जनपद गौतमबुद्ध नगर के बिसरख थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की हत्या कर शव फेंका गया था, जिसकी पुलिस जांच कर रही थी. इस मामले को लेकर थाने पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था. इस मामले में पुलिस ने जांच करते हुए पाया कि हत्या करने वाला कोई और नहीं बल्कि मृतक का सगा भाई है. पुलिस ने आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया और उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयोग चाकू भी बरामद किया है.

भाई ने की थी भाई की हत्या, पुलिस ने किया खुलासा

पूछताछ में सामने आया कि मृतक द्वारा अत्यधिक शराब का सेवन किया जाता था और आए दिन घर में कलेश पैदा करने के साथ ही महिलाओं के साथ बदसलूकी की जाती थी. जिससे परेशान होकर भाई ने ही भाई को मौत के घाट उतार दिया.

अन्य पहलुओं पर भी जांच जारी

भाई द्वारा भाई की हत्या किए जाने के संबंध में थाना बिसरख पुलिस का कहना है कि मृतक के शव मिलने के बाद पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया था. वहीं थाने पर अज्ञात हत्या करने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था, पर जांच में सगा भाई हत्या का दोषी पाया गया. उसे गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया है. मामले की जांच अन्य पहलुओं पर भी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details