नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे जनपद गौतमबुद्ध नगर के बिसरख थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की हत्या कर शव फेंका गया था, जिसकी पुलिस जांच कर रही थी. इस मामले को लेकर थाने पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था. इस मामले में पुलिस ने जांच करते हुए पाया कि हत्या करने वाला कोई और नहीं बल्कि मृतक का सगा भाई है. पुलिस ने आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया और उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयोग चाकू भी बरामद किया है.
पूछताछ में सामने आया कि मृतक द्वारा अत्यधिक शराब का सेवन किया जाता था और आए दिन घर में कलेश पैदा करने के साथ ही महिलाओं के साथ बदसलूकी की जाती थी. जिससे परेशान होकर भाई ने ही भाई को मौत के घाट उतार दिया.