नई दिल्ली /ग्रे. नोएडा: बिसरख थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान लूट और छिनैती में वांछित चल रहे बदमाश को गिरफ्तार किया है. पकड़े गया बदमाश आंसू गैंग (Ansu gang) का बताया जा रहा है. आरोपी लूट के मामले में फरार चल रहा था. जिसे पुलिस ने आज गिरफ्तार किया.
'आंसू गैंग' का शातिर लुटेरा हुआ गिरफ्तार यह भी पढ़ें:-आखिर जेल के खाने से सुशील पहलवान की क्यों नहीं मिट रही भूख, जानें कैसी है डाइट
आंसू गैंग का सक्रिय सदस्य गिरफ्तार
आरोपी के ऊपर 25 से अधिक विभिन्न धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं. कई बार यह जेल जा चुका है. इसके अन्य अपराधिक इतिहास के बारे में भी पुलिस और जानकारी करने में लगी हुई है. आरोपी के पास से पुलिस को अवैध असलहा बरामद हुआ है.
गिरफ्तार आरोपी पर करीब 26 मुकदमे दर्ज
आरोपी की गिरफ्तारी के संबंध में एडिशनल डीसीपी (Noida Police) अंकुर अग्रवाल ने बताया कि पकड़ा गया बदमाश शातिर किस्म का लुटेरा है. यह अभियुक्त थाना बिसरख से 2020 से धारा 392/342 आईपीसी का वांछित है. अभियुक्त ने आस-पास के जनपदो में लूट व छिनैती जैसी घटनाओं को अंजाम दिया है. गिरफ्तार आरोपी पर करीब 26 मुकदमे दर्ज है. जिसमें गुंडा एक्ट, गैंगस्टर एक्ट और रेप जैसी धाराएं हैं.