दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

ग्रेटर नोएडा: दो अलग-अलग जगहों से पुलिस ने बरामद की 30 पेटी अवैध शराब - 30 पेटी अवैध शराब बरामद

ग्रेटर नोएडा के जेवर थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो अलग-अलग स्थानों से तीन शातिर शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है.

Greater Noida police arrested 3 illegal liquor smugglers
30 पेटी अवैध शराब

By

Published : Apr 10, 2021, 2:56 PM IST

नई दिल्ली/ग्रे. नोएडा:पंचायती चुनाव को देखते हुए गैर प्रांतों से शराब की तस्करी करने वालों के खिलाफ पुलिस की तरफ से विशेष अभियान चलाया गया है. इसी अभियान के तहत ग्रेटर नोएडा के जेवर थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र में चेकिंग के दौरान दो अलग-अलग स्थान अलावलपुर और बेगमाबाद अंडरपास के पास से तीन शातिर शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने 30 पेटी शराब बरामद की है.


ये भी पढ़ें:-कालिंदी कुंजः ओएलएक्स पर आइफोन खरीदने का झांसा देकर बुलाया, लूटकर आरोपी हुए फरार

तस्करी में प्रयुक्त कार बरामद

थाना जेवर पुलिस ने 1 शराब तस्कर अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. जिसके कब्जे से 12 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई है. वहीं थाना जेवर पुलिस ने 2 शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. जिनसे 18 पेटी अवैध शराब और शराब तस्करी में प्रयुक्त 1 कार बरामद हुई है.

ये भी पढ़ें:-सनलाइट कॉलोनीः अस्पताल में फर्जी एंट्री के जरिए पैसे गबन के आरोप में महिला कर्मी गिरफ्तार

30 पेटी शराब बरामद

दो अलग-अलग स्थानों से गैर प्रांत की 30 पेटी शराब बरामद किए जाने और तीन आरोपियों की गिरफ्तारी के संबंध में एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा विशाल पांडेय ने बताया कि तीनों ही आरोपी शातिर किस्म के शराब तस्कर है. इनसे पूछताछ की जा रही है कि इनके तरफ से इससे पूर्व में कितनी बार और तस्करी की गई है. इसके साथ ही यह शराब लेकर कहां जा रहे थे, इसकी भी जानकारी की जा रही है. तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा 60/63 आबकारी अधिनियम थाना जेवर पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details