दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

ग्रेटर नोएडा: अवैध शराब और गांजे के साथ महिला सहित दो गिरफ्तार - ग्रेटर नोएडा पुलिस ने शराब तस्कर को किया गिरफ्तार

बादलपुर क्षेत्र में पुलिस ने एक महिला सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद किया है. साथ ही शराब की खाली बोतलें भी बरामद की है.

Greater Noida police arrested liquor smuggler
ग्रेटर नोएडा

By

Published : Jan 2, 2021, 4:16 PM IST

Updated : Jan 17, 2021, 9:13 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:ग्रेटर नोएडा के बादलपुर क्षेत्र में पुलिस ने एक महिला सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद किया है. साथ ही शराब की खाली बोतलें भी बरामद की है. पुलिस को देखकर मौके से दो आरोपी फरार भी हो गए हैं, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है. वहीं गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने अवैध गांजा भी बरामद किया है.

अवैध शराब और गांजे के साथ महिला सहित दो गिरफ्तार

थानाध्यक्ष का कहना

वहीं इस संबंध में थानाध्यक्ष बादलपुर धर्मेंद्र शर्मा ने बताया कि पकड़े गए दोनों ही आरोपी शातिर किस्म के शराब के कारोबारी हैं. इनके पास से उत्तर प्रदेश और हरियाणा ब्रांड की अवैध शराब बरामद हुई है, जिसमें कुछ मिश्रित और कुछ अमिश्रित शराब के साथ ही खाली बोतलें भी बरामद हुई है. इनके दो साथी पुलिस देखकर मौके से फरार हो गए हैं, जिनकी तलाश की जा रही है. दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 420 आईपीसी 60/63 आबकारी अधिनियम थाना बादलपुर और धारा 8/20 एनडीपीसी एक्ट थाना बादलपुर में मुकदमा दर्ज किया गया है.

Last Updated : Jan 17, 2021, 9:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details