नई दिल्ली/नोएडाःग्रेटर नोएडा (greater noida) के रबूपुरा थाना क्षेत्र (Rabupura police station area) के भाईपुर में शादी के छह माह बाद ही एक विवाहिता की हत्या (married woman murder) कर दी गई.
Greater Noida: 90 दिन बाद महिला की हत्या का खुलासा, दो गिरफ्तार - दो आरोपियों को गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा (greater noida) के रबूपुरा थाना क्षेत्र (Rabupura police station area) के भाईपुर में दहेज को लेकर हुई विवाहिता की हत्या ( dowry murder case) के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार (arrested two accused ) किया है.
दो आरोपी गिरफ्तार
21 फरवरी काे आरोपियों द्वारा महिला के शव का, उसके घरवालों को बिना बताए दाह संस्कार कर दिया गया था. वहीं, जिस राख से डीएनए की जांच पुलिस करा सकती थी, उस राख को भी आरोपियों ने नष्ट करने का प्रयास किया था. फरवरी से पुलिस इस मामले में जांच कर रही थी और अब जाकर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.
ये भी पढ़ें-नोएडा में 10 लाख रुपये के गांजे के साथ तीन गिरफ्तार