दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

ग्रेटर नोएडा में गार्ड की हत्या करने वाले 6 आरोपी गिरफ्तार - कंपनी गार्ड हत्या ग्रेटर नोएडा

ग्रेटर नोएडा पुलिस ने 23 सितंबर को कंपनी में ड्यूटी कर रहे गार्ड की हत्या करने वाले 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से पुलिस ने एक तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद किया है.

6 accused arrest for killing guard greater noida
गार्ड की हत्या करने वाले 6 आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Oct 30, 2020, 10:26 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:ईकोटेक1 थाना क्षेत्र की पुलिस ने सिरसा के पास से गार्ड की हत्या करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि इन्होंने 23 सितंबर को कंपनी में ड्यूटी कर रहे गार्ड की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी.

गार्ड की हत्या करने वाले 6 आरोपी गिरफ्तार


6 आरोपियों में कासगंज निवासी विशाल पुत्र सत्य प्रकाश ,अतुल पुत्र विजयपाल, पंकज पुत्र विजेंद्र निवासी गाजियाबाद, अन्नू उर्फ अनुज पुत्र संजय, कृष्ण पुत्र सुरेंद्र और सुमित उर्फ जेडी पुत्र जगबीर उर्फ जग्गी शामिल है. पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों में से सुमित उर्फ जेडी के पास से 315 बोर का तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद किया है. वहीं इनके पास से एक कार भी बरामद हुई है जिसे इन्होंने गार्ड की हत्या में इस्तेमाल किया था. ग्रेटर नोएडा के एडीसीपी विशाल पांडेय ने बताया कि इनके द्वारा मिलकर एक साथ गार्ड की हत्या की गई थी. सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है

ABOUT THE AUTHOR

...view details