दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

ग्रेटर नोएडा: पुलिस ने पकड़ी अवैध शराब की खेप, दो तस्कर गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा में थाना जारचा पुलिस ने शराब की बड़ी खेप के साथ 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार शातिर तस्कर पानी के टैंकर में छुपा कर 200 पेटी शराब बुलंदशहर ले जा रहे थे.

liquor consignment seiged
दो शराब तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Feb 3, 2020, 7:29 PM IST

Updated : Feb 3, 2020, 7:42 PM IST

नई दिल्ली/ग्रे.नोएडा:जारचा पुलिस को उस समय बड़ी कामयाबी मिली जब चेकिंग के दौरान शराब की खेप के साथ 2 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया. इन तस्करों के कब्जे से 200 पेटी अवैध शराब और पानी का टैंकर बरामद किया गया है. इस शराब की कीमत 20 लाख बताई जा रही है. गिरफ्तार तस्कर ये शराब बुलंदशहर में सप्लाई करने जा रहे थे.

दो तस्कर गिरफ्तार

मुखबिर की सूचना पर पकड़े 2 ट्रैक्टर
थाना जारचा पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी कि झाल से नहर की पटरी होते हुए 2 ट्रैक्टर, जिनमें पीछे टैंकर लगा है, टैंकरों में शराब लेकर बुलन्दशहर की तरफ निकले हैं. मुखबिर की सूचना पर चैना बार्डर पर थाना जारचा पुलिस आने वाले टैंकरों का इंतजार करने लगी. इसी बीच दोनों ट्रैक्टर दिखाई दिए. नजदीक आने पर पुलिस की ओर से उन्हें रोकने का प्रयास किया गया, तो दोनों चालक ट्रैक्टर बंद कर भागने लगे, बल प्रयोग कर पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया.

पुलिस की गिरफ्त में आए बदमाश शातिर किस्म के शराब तस्कर है. जो कि बड़े ही होशियारी से पानी के टैंकर में छुपा कर शराब की तस्करी किया करते थे. टैंकर में आगे की तरफ शराब होती थी और पीछे की तरफ पानी होता था. जिससे की अगर कोई निकाले तो पानी ही निकले. फिलहाल पुलिस ने इन दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

पुलिस के हाथ आए तस्कर
पुलिस के हाथ आए दोनों बदमाशों की पहचान राहुल और जसवीर के रूप में हुई है. दोनों हरियाणा के सोनीपत जिले के रहने वाले हैं. राहुल सोनीपत के कुराड थाना मुरथल का रहने वाला है और दूसरा बदमाश जसवीर रोना थाना खरखौदा का रहने वाला है. पूछताछ में दोनों ने बताया कि वो लोग अपने दोनों टैंकरों में हरियाणा से अंग्रेजी शराब भरकर बुलंदशहर ले जा रहे थे.

इण्डो ट्रैक्टर के टैंकर की तलाशी से 95 पेटी अंग्रेजी शराब, हरियाणा की व्हिस्की और महिन्द्रा ट्रेक्टर के टैंकर से बरामद 105 पेटी अवैध शराब, हरियाणा की व्हिस्की बरामद हुई है. जानकारी के मुताबिक दोनों ज्यादा पैसा कमाने के इरादे से लिए अवैध रूप से हरियाणा की शराब उक्त वाहनों से तस्करी कर रहे थे.

पुलिस बदमाशों के रिकॉर्ड खंगालने में जुटी
पकड़े गए शराब तस्करों के बारे में पुलिस का कहना है कि दोनों ही आरोपी ने अब तक कितनी बार शराब की तस्करी की है, इसकी जांच की जा रही है. साथ ही इनके गैंग में और कितने लोग शामिल हैं, इसकी जानकारी की जा रही है. बदमाशों के पास से 200 पेटी शराब बरामद की गई है. साथ ही तस्करी के लिए इस्तेमाल किए गए ट्रैक्टर भी जब्त किए गए है.

Last Updated : Feb 3, 2020, 7:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details