दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

घटतौली को लेकर पेट्रोल पंप पर हुई मारपीट, वारदात सीसीटीवी में कैद - पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद

ग्रेटर नोएडा के बादलपुर के एक पेट्रोल पंप पर अपनी मोटरसाइकिल में पेट्रोल भरवाने गए युवक के साथ घटतौली करते पेट्रोल पंप कर्मचारी की तरफ से मारपीट की गई. पूरा मामला वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो वायरल होने लगा.

Greater noida petrol pump assault captured in cctv
मारपीट की वारदात सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद

By

Published : Jun 26, 2021, 11:02 PM IST

Updated : Jul 16, 2021, 10:00 AM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:आसमान छूते पेट्रोल के दाम से आम आदमी को परेशानी होने लगी है. ऊपर से पूरा पैसा देने के बाद भी अगर पेट्रोल पूरा न मिले तो विरोध करना लाजमी है. अक्सर यह शिकायत देखने और सुनने को मिलती है कि पेट्रोल पंप पर गाड़ियों में पेट्रोल कम भरा जाता है, जबकि पैसे पूरे लिए जाते हैं. जिसे लेकर अक्सर पेट्रोल भरवाने वाले और पेट्रोल पंप कर्मचारी के बीच बहस हो जाती है. ऐसा ही एक मामला ग्रेटर नोएडा के बादलपुर थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां अपनी बाइक में पेट्रोल भरवाने आए युवक और पेट्रोल पंप कर्मचारी के बीच मारपीट हो गई.

पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद

पेट्रोल पंप कर्मचारी की तरफ से घटतोली की जा रही थी, जिसका बाइक सवार युवक ने विरोध किया. युवक के विरोध करने के साथ ही पेट्रोल पंप कर्मचारी ने युवक के साथ मारपीट शुरू कर दी. पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो वायरल होने लगा. वहीं पीड़ित ने थाने में कर्मचारी के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई, जिसमें पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए पेट्रोल पंप कर्मचारी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया.

मारपीट की वारदात सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद

यह भी पढ़ें:-Sultanpuri : कार चालक ने दो बच्चों को रौंदा, वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद

पेट्रोल पंप कर्मचारी ने घटतोली की
ग्रेटर नोएडा के बादलपुर थाना क्षेत्र स्थित एक पेट्रोल पंप पर विश्नोली गांव निवासी विकास कुमार अपनी मोटरसाइकिल में 20 जून को पेट्रोल भरवाने गया था. इसी दौरान विकास को लगा कि पेट्रोल पंप कर्मचारी ने घटतौली की है, जिस बात को लेकर उसने विरोध जताया विकास का विरोध करना पेट्रोल पंप कर्मचारी को नागवार लगा और वह आवेश में आकर विकास के साथ मारपीट करने लगा. पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. घटना के संबंध में पेट्रोल पंप कर्मचारी की तरफ से 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच की. वहीं 21 जून को पीड़ित विकास सीसीटीवी वीडियो के साथ थाने पहुंचा और पुलिस को पूरा वाकया बताया. पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर पेट्रोल पंप कर्मचारी दीपक को दोषी पाया और पीड़ित की तरफ से दी गई तहरीर के आधार पर मामला दर्ज किया.

यह भी पढ़ें:-मॉडल टाउन: पुलिस ने इक्कीस चोरी के मामलों में शामिल चोर को किया गिरफ्तार

पीड़ित की तहरीर मामला दर्ज किया गया

बादलपुर थाना क्षेत्र में पेट्रोल पंप पर हुई मारपीट की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद होने और कार्रवाई किए जाने के संबंध में डीसीपी सेंट्रल जोन हरीश चंदर ने बताया कि पीड़ित विकास कुमार की तरफ से दी गई तहरीर के आधार पर एनसीआर में मामला दर्ज किया गया है. जांच की जा रही है जो भी तथ्य निकलकर सामने आएंगे उसके आधार पर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Jul 16, 2021, 10:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details