दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

ग्रेटर नोएडा: मनमाना चार्ज वसूलने से नाराज महागुन सोसाइटी के लोग, निकाली रैली - protest against builder

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में महागुन माय वुड्स सोसाइटी के निवासियों ने बिल्डर के विरोध में नारे लगाए. साथ ही सोसाइटी वासियों ने रैली निकाल कर बिल्डर के मनमाने चार्ज वसूलने पर विरोध जताया है.

Mahagun Society People Protest
महागुन सोसाइटी के लोगों ने किया प्रदर्शन

By

Published : Jan 19, 2020, 9:51 PM IST

नई दिल्ली/ग्रे.नोएडा: मनमाना चार्ज वसूलने के विरोध में महागुन माय वुड्स सोसाइटी के निवासियों ने रैली निकालकर कर विरोध जताया है. सोसाइटी के लोगों का कहना है कि सोसाइटी में बिल्डर की ओर से एक फ्लैट पर 2 चार्ज लिये जा रहे हैं, जो कि गलत है.

महागुन सोसाइटी वासियों ने निकाली रैली

सोसाइटी वासियों ने किया विरोध
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में रविवार को महागुन माय वुड्स गौर सिटी-2 के निवासियों ने महागुन माय वुड्स बिल्डर मेंटेनेंस के गलत सिस्टम और मनमाने चार्ज वसूलने के खिलाफ प्रदर्शन किया. साथ ही सोसाइटी में रैली निकालकर विरोध में नारे लगाए.

निवासियों ने बिल्डर पर लगाया आरोप
सोसाइटी के लोगों का कहना है कि महागुन बिल्डर ने यहां रह रहे नॉन रेजिडेंट मालिकों पर बहुत महंगा क्लब चार्ज लागू कर दिया है. जो लोगों को मान्य नहीं. सोसाइटी में बिल्डर की ओर से एक फ्लैट पर 2 चार्ज लिए जा रहे हैं.

दो तरह से लगाए जा रहे हैं चार्ज
सोसाइटी वासियों ने बताया कि यदि निवासी मालिक है तो उसको 590 रुपये प्रति महीना देना पड़ेगा, जो पूरे परिवार के लिये होगा. वहीं दूसरी ओर यदि किराएदार हैं, तो उसको 1180 प्रति व्यक्ति प्रति महीना देना पड़ेगा. यदि परिवार मे 4 व्यक्ति है तो ये चार्ज 4 गुणा हो जाएगा. महागुन ने अपनी योजना के तहत सोसाइटी में मालिकों और किराएदारों में भेदभाव उत्पन्न करने की कोशिश की है.

'बिल्डर से की जाएगी बात'
नेफोमा (NEFOMA) अध्यक्ष अन्नू खान ने बताया कि बिल्डर किराएदार और मकान मालिक के बीच एक खाई पैदा कर रहा है. इस तरह कोई फ्लैट मालिक अपना फ्लैट किराए पर नहीं दे पाएगा और जिसका बजट फ्लैट लेने का नहीं है, वो किराए पर फ्लैट लेकर अपना गुजारा नहीं कर पाएगा. ग्रेटर नोएडा वेस्ट में ये पहला और अजीब तरह का वाक्या है, बिल्डर से बात की जाएगी और समाधान निकला जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details