नई दिल्ली/ग्रे. नोएडा. राजधानी से सटे ग्रेटर नोएडा में एक बार फिर वकीलों की हड़ताल देखने को मिली. सूरजपुर स्थित जिला न्यायालय में सभी वकील हड़ताल पर रहे. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट बैंच की मांग को लेकर यहां के वकीलों ने हड़ताल का आह्वान किया था. और केंद्रीय संघर्ष समिति के बैनर तले इस हड़ताल का आयोजन किया गया था.
हाईकोर्ट बैंच की मांगः ग्रेटर नोएडा में वकीलों ने की हड़ताल - दिल्ली
राजधानी से सटे ग्रेटर नोएडा में एक बार फिर वकीलों की हड़ताल देखने को मिली. सूरजपुर स्थित जिला न्यायालय में सभी वकील हड़ताल पर रहे. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट बैंच की मांग को लेकर यहां के वकीलों ने हड़ताल का आह्वान किया था.
वकील
ज्ञात रहे कि हाईकोर्ट बेंच की मांग को लेकर यहां के वकील लंबे समय से संघर्ष करते आ रहे हैं. इसको लेकर मेरठ, नोएडा, बुलंदशहर सहित पश्चिमी उत्तर प्रदेश के वकील पहले भी आंदोलन कर चुके हैं. वहीं हड़ताल के चलते आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.